Solar Eclipse 2021 : इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, इन कामों को करने से बचें
Solar Eclipse 2021: पंचांगों के मुताबिक, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगेगा. 4 दिसंबर को अमावस्या यानी मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.
नई दिल्ली: ये साल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और इसी कड़ी में अभी साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगने वाला है. पंचांगों के मुताबिक, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगेगा. 4 दिसंबर को अमावस्या यानी मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष तिथि है. इस बार इस सूर्यग्रहण का प्रभाव दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक के दक्षिणी भाग पर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है. हालांकि भारत में इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं होगा.
आपको बता दें, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. सूर्य ग्रहण जब भी लगता है उसका असर खासतौर पर राशियों पर पड़ता है. इस बार भी सूर्यग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देगा किसी पर नकारात्मक तो किसी पर सकारात्मक.
कब होता है सूर्यग्रहण
जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, जिससे पृथ्वी पर सूर्य की छवि पूरी तरह या आंशिक रूप से अस्पष्ट हो जाती है.
ये भी पढ़ें :- हर चीज में अंधाधुंध करते हैं हींग का इस्तेमाल, दे रहे हैं इन मुसीबतों को न्योता
सूर्य ग्रहण में नहीं लगेगा सूतक काल
जैसा की अमूमन ग्रहण लगने पर सूतक काल लग जाता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा. दरअसल, 4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण एक उपछाया है. उपछाया होने पर सूतक के नियमों का पालन नहीं किया जाता. आमतौर पर सूतक काल तब लगता है जब पूर्ण रूप से सूर्यग्रहण की स्थिति बनती है. सूतक काल में कोई भी शुभ काम नहीं होता है. हां, बेशक आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं.
बताते चलें, इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर, 2021 को लगने वाला है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और लगभग छह घंटे तक चलेगा.
ये भी पढ़ें :- लाल मिर्च या हरी मिर्च, जानें कौन सी मिर्च खाने से मिलेगा ज्यादा फायदा