Hanuman Stuti Benefits: हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से कई संकट दूर होते हैं. हनुमान जी को संकटमोचक, बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र भी कहा जाता है. संकटमोचक को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान आरती तो करनी ही चाहिए. इसके अलावा हनुमान स्तुति का पाठ करने से आप बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें हनुमान स्तुति का पाठ


हनुमान स्तुति का पाठ करने के लिए सुबह उठकर और स्नान कर सबसे पहले लाल कपड़े धारण करें. इसके बाद मंदिर में या घर में ही हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठें और हनुमान स्तुति का पाठ करें. संभव हो तो इस स्तुति का पाठ ब्रह्म मुहूर्त में करना चाहिए.


मिलते हैं ढेरों फायदे


हनुमान स्तुति का पाठ करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मनोवांछित फल मिलता है. अगर आप किसी दुविधा या संकट में फंसे हैं तो इसका पाठ आपको नियमित रूप से रोज करना चाहिए. इससे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है. हनुमान जी की पूजा करने से सुख, समृद्धि, धन, वैभव, और मान-सम्मान मिलता है.


यहां पढ़ें हनुमान स्तुति


जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥


जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥


विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥


धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥


मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)