Mahakumbh 2025: नर सेवा नारायण सेवा की भावना को जागृत करने का दावा करने वाली प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामीनारायण संप्रदाय महाकुंभ मेला-2025 में पहली बार शिविर लगाने जा रही है, जिसके लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. देश में अक्षरधाम मंदिरों का निर्माण श्री स्वामीनारायण संप्रदाय ने ही कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित बजरंग दास मार्ग पर भूमि पूजन में यजमान के रूप में शामिल भाजपा नेता राकेश शुक्ला ने बताया कि श्री स्वामीनारायण संप्रदाय महाकुंभ मेला में पहली बार शिविर लगाने जा रहा है, जिसके लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. उन्होंने बताया कि गंगा पूजन के बाद स्वामी श्री मुनि वत्सल जी, स्वामी सत्यनिष्ठ जी एवं स्वामी धर्म मूर्ति जी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में वैदिक परंपरानुसार भूमि पूजन का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ.


इस बार का महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.उन्होंने कहा कि गंगा पूजन के बाद वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन का दिव्य आयोजन स्वामी श्री मुनि वत्सल जी, स्वामी सत्यनिष्ठ जी और स्वामी धर्म मूर्ति जी के मार्गदर्शन और उपस्थिति में संपन्न हुआ.