Kitchen Tawa Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े खास वास्तु नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन से जुड़े वास्तु नियमों को नजरअंदाज करने से वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है. घर का वास्तु दोष परिवार के सदस्यों के आर्थिक जीवन पर भी नकारात्मक असर डालता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के जानकार किचन से जुड़े वास्तु नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह देते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो किचन में खाने पकाने के बाद तवे से जुड़ी कुछ गलतियों से हमेशा बचकर रहना चाहिए. आइए जानते हैं तवे से जुड़े खास वास्तु टिप्स के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस चूल्हे पर भूलकर भी ना रखें उल्टा तवा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में तवे से जुड़ी गलतियां घर की खुशहाली, तरक्की और बरकत पर बहुत बुरा असर डालती हैं. इसलिए, किचन में कभी भी गैस चूल्हा पर तवा उल्टा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना गया है. किचन में की गई ऐसी गलती से जीवन में नकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. साथ ही साथ बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं.यही वजह है कि वास्तु एक्सपर्ट्स बताते हैं कि तवे को हमेशा गैस पर ही रखना चाहिए. 


गर्म तवे पर ना डालें ठंडा पानी


वास्तु शास्त्र के मुताबिक रसोई में तवे से जुड़ी एक और गलती भूल से भी नहीं करना चाहिए. दरअसल, कुछ लोग जल्दबाजी की वजह से गर्म तवे को ठंढ़ा करने के लिए उस पर पानी डाल देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, गर्म तवे पर ठंडा करने के लिए उस पानी कभी नहीं डालना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव बढ़ने लगता है. घर में कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)