Putrada Ekadashi 2025 Date: धार्मिक मान्यतानुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति की कामना के लिए रखा जाता है. इस एकादशी व्रत के प्रभाव से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
Trending Photos
Putrada Ekadashi 2025 Kab Hai: साल 2025 की पहली एकादशी पुत्रदा एकादशी होगी. हिंदू धर्म में सभी एकादशी का अपना महत्व है, लेकिन पुत्रदा एकादशी का विशेष स्थान है. यह व्रत खासतौर पर संतान प्राप्ति की कामना के लिए रखा जाता है. इसके साथ ही, इस व्रत से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 की पहली पुत्रदा एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और इस एकादशी से जुड़ी पौराणिक कथा क्या है.
पुत्रदा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पुत्रदा एकादशी की तिथि 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी. जबकि इस तिथि की समाप्ति 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर होगी. शास्त्रों के अनुसार, उदया तिथि में एकादशी व्रत रखने का विधान है, इसलिए पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.
पुत्रदा एकादशी व्रत 2025 महत्व
पुत्रदा एकादशी का व्रत विशेष रूप से संतान सुख की प्राप्ति के लिए रखा जाता है.मान्यता है कि इस व्रत से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. यह व्रत संतानहीन दंपतियों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है.
पुत्रदा एकादशी व्रत कथा
धार्मिक कथा के अनुसार, एक बार राजा सुकंतुमान संतानहीन होने के कारण अत्यधिक चिंतित और दुखी रहते थे. उन्हें यह सोचकर चिंता होती थी कि उनके बाद उनका वंश कैसे चलेगा. एक दिन एक ऋषि ने उन्हें पुत्रदा एकादशी का व्रत करने का सुझाव दिया. राजा और रानी ने पूरी श्रद्धा के साथ इस व्रत का पालन किया. कहते हैं कि व्रत के प्रभाव और भगवान विष्णु की कृपा से उन्हें संतान सुख प्राप्त हुआ. तभी से इस व्रत को संतान की कामना रखने वाले लोग विधिपूर्वक करने लगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)