बेहद शक्की मिजाज के होते हैं ये 3 राशि वाले, पार्टनर की हर गतिविधि पर रखते हैं नजर
कई लोग अपने पार्टनर की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं, उस पर कभी भरोसा नहीं करते हैं. उनके लिए उनका पार्टनर हमेशा संदिग्ध ही रहता है. ज्योतिष के मुताबिक 3 राशियों के जातकों में शक करने की यह समस्या जन्मजात होती है.
नई दिल्ली: हर इंसान अलग सोच-समझ, योग्यता, स्वभाव और आदतों के साथ जन्म लेता है. इसमें से कुछ चीजें उसमें जन्मजात होती हैं तो कुछ आदतें समय के साथ बनती-बदलती रहती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, पर्सनालिटी और यहां तक कि भविष्य पर उसकी राशि का प्रभाव होता है. राशि से संबंधित गुण-अवगुण उनमें आमतौर पर देखने को मिलते हैं. आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं, जो बेहद शक्की स्वभाव के होते हैं. 3 राशियों के जातक ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं और उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं.
स्वभाव से शकीले होते हैं ये 3 राशि वाले
मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातक बेहद शक्की स्वभाव के होते हैं. खासतौर पर इस राशि की महिलाएं-लड़कियां तो इस मामले में खासी आगे होती हैं, वे अपने पति या लव पार्टनर पर कभी भरोसा नहीं कर पाती हैं. ये अपने पार्टनर की हर एक्टिविटी पर नजर रखती हैं. इनके लिए बेहतर होता है कि ये खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखें, वरना खाली बैठना इनके और इनके पार्टनर दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के लोग अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं और दोनों के बीच भरोसे का मजबूत रिश्ता रखना चाहते हैं लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाते हैं. इनके लिए अपने पार्टनर का फोन चेक करना, ईमेल देखना या अन्य तरीके से नजर रखे बिना रहना आसान नहीं होता है. लेकिन ये अपने पार्टनर को बेइंतहां प्यार करते हैं और उससे भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं.
यह भी पढ़ें: होली पर कर लें ये आसान वास्तु उपाय, रंगों के साथ बरसेगा पैसा! हो जाएंगे मालामाल
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातक अपने पार्टनर को जरा भी स्पेस नहीं देते हैं. इनके लिए प्राइवेसी का अर्थ बेमानी होता है. यह अपने पार्टनर पर हर समय नजर रखना चाहते हैं. यदि पार्टनर इनको छोटी सी भी बात न बताए तो उसकी शामत आ जाती है. लिहाजा इस राशि के जातकों के साथ जिंदगी बिताना थोड़ा सा मुश्किल काम होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)