Gemstone for Happy Love Life: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन की समस्याओं और वैवाहिक दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ रत्न धारण करना अत्यंत लाभकारी है. रत्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ये रत्न प्रेम-संबंधों में मिठास लाने, बाधाएं दूर करने और वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने में मददगार होते हैं. आइए जानें, किन रत्नों को धारण करके आप अपनी लव लाइफ को खुशहाल बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज क्वार्ट्ज (Rose Quartz)


गुलाबी रंग का यह रत्न प्रेम और रिश्तों का प्रतीक माना जाता है. इसे "लव स्टोन" भी कहा जाता है. रत्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस रत्न को विधि पूर्वक धारण करने से रिश्तों में प्यार और रोमांस बढ़ता है. 


कैसे धारण करें रोज क्वार्ट्ज? 


इस रत्न को चांदी या प्लैटिनम में जड़वाना शुभ माना जाता है. इस रत्न को दाहिने हाथ की अनामिका (रिंग फिंगर) उंगली में धारण कर सकते हैं.


पहनने का शुभ समय


इस रत्न को शुक्रवार के दिन पहनना सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि यह शुक्र ग्रह से संबंधित है. इसे सूर्योदय के समय पहनें. पहनने से पहले इसे गंगाजल या साफ पानी में कुछ देर के लिए डुबोकर शुद्ध करें. इसके बाद “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. 


एमेथिस्ट (Amethyst)


यह रत्न वैवाहिक जीवन में भावनात्मक समस्याओं को दूर करने में सहायक माना गया है. इस रत्न को पहनने से रिश्तों में मिठास घुल जाती है, साथ ही तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा यह रत्न शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति बनाए रखने में मदद करता है. 


कैसे धारण करें एमेथिस्ट रत्न


रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को चांदी या प्लैटिनम में जड़वाकर धारण किया जा सकता है. इसके साथ ही इस रत्न को मध्यमा उंगली में धारण कर सकते हैं क्योंकि यह शनि ग्रह का रत्न है. इसके अलावा इस रत्न को धारण करने के लिए शनिवार का दिन सबसे उपयुक्त माना गया है. ऐसे में इस दिन सूर्यास्त के समय पहनना शुभ रहेगा. रत्न को पहनने से पहले गंगाजल से शुद्ध कर लें. इसके बाद “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.


गार्नेट (Garnet)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गहरे लाल रंग का यह रत्न जुनून, समर्पण, और आत्मविश्वास का प्रतीक है. इस रत्न को विधिवत धारण करने से रिश्तों में प्यार और रोमांच बढ़ता है. साथ ही पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूत करने में सहायक होता है.


कैसे धारण करें 


गार्नेट को चांदी, तांबा, या सफेद सोना में जड़वाना शुभ माना गया है. इस रत्न को अनामिका (रिंग फिंगर) या सबसे छोटी उंगली में धारण करना लाभकारी होता है. रविवार या मंगलवार का दिन गार्नेट पहनने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस रत्न को धारण करने से पहले गंगाजल से शुद्ध कर लें. इसके बाद “ॐ रां राहवे नमः” और “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” इस मंत्र का 108 बार जाप करें.


सिट्रीन (Citrine)


पीले रंग का यह रत्न सकारात्मकता और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इस रत्न को सही विधि से धारण करने पर लव लाइफ में उत्साह और ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही यह रत्न सुख-समृद्धि और खुशियां आकर्षित करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है. 


कैसे धारण करें 


सिट्रीन को गुरुवार के दिन पहनना सबसे शुभ माना जाता है. इस रत्न को सोने, चांदी या पीतल की अंगूठी में जड़वाकर धारण किया जा सकता है. सिट्रीन रत्न को दाहिने हाथ की अनामिका (रिंग फिंगर) में धारण करना चाहिए. इस रत्न को पहनने से पहले गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद "ॐ बृं बृहस्पतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)