Vastu Tips For Home: वास्तु के ये नियम घर में बढ़ाते हैं धन और संपन्नता, आप भी जानें
वास्तु शास्त्र Vastu Shastra) में घर की सुख-समृद्धि के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स (Vastu Tips) बताए गए हैं. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुख-समृद्धि और बरकत के लिए वास्तु से जुड़े कुछ नियम बताए थे.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक किए गए कार्य शुभ परिणाम देते हैं, ऐसा वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है. धर्म शास्त्रों के मुताबिक युधिष्ठिर (Yudhishthira) के राजतिलक के समय भगवान श्रीकृष्ण (Shree Krishna) ने उन्हें राज्य और घर की सुख-समृद्धि के लिए वास्तु के कुछ नियम बताए थे. उन वास्तु नियमों (Vastu Tips) का पालन करने से घर में धन और संपन्नता आ सकती है. आइए जानते हैं उन वास्तु टिप्स के बार में.
भगवान श्रीकृष्ण ने बताए थे वास्तु के ये नियम
-हर घर में पानी पीने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. पानी की ये व्यवस्था उत्तर-पूर्व (North East) दिशा में करनी चाहिए. दरअसल ये दिशा ईश्वर से जुड़ी हुई मानी जाती है.
-घर में चंदन की माला (Chandan Ki Mala) होना बेहद शुभ है. घर में चंदन की लकड़ी, माला, या अगरबत्ती कुछ भी रख सकते हैं. चंदन, घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को खत्म कर देता है.
-घर में शहद का होना बेहद शुभ माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण से युधिष्ठिर को सुख-समृद्धि के उपाय बताते हुए कहा था कि शहद आत्मा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी स्वच्छ रखता है.
यह भी पढ़ें: Diya in Worship: देवी-देवताओं के सामने तिल के तेल का दीपक जलाएं या घी का? जानें विधि
-घर में गाय के शुद्ध घी का इस्तेमाल से लाभ होता है. इस घी का इस्तेमाल दीपक जलाने या भोजन करने में कर सकते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए घर में कभी घी खत्म ना हो.
-भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि शुद्ध होती है और निर्धनता नहीं आती. ऐसे में घर में मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति जरूर रखनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)