नई दिल्‍ली: हर राशि (Zodiac Sign) के लोगों में कुछ गुण-अवगुण होते हैं, जो उन्‍हें खास (Special) बनाती है. ऐसी ही कुछ खूबियों के कारण चुनिंदा राशि की महिलाओं (Women) को अच्‍छी पत्‍नी (Good Wife) बताया गया है. ऐसी महिलाएं अपने जीवनसाथी (Partner) के लिए बहुत सहज और अच्‍छी पार्टनर साबित होती हैं. ज्योतिष शास्त्र से जानते हैं कि कौन सी राशि की महिलाएं अच्‍छी पत्नियां साबित होती हैं. 


इन राशियों की महिलाएं साबित होती हैं अच्‍छी पत्‍नी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीन: इस राशि के संवेदनशील और देखभाल करने वाले होते हैं. इन राशि की महिलाएं कठिन समय (Difficult Time) में भी अपने साथी का साथ नहीं छोड़ती हैं और उनकी परवाह करती हैं. ये भावनात्मक और बहुत प्‍यार करने वाली होती हैं.


कर्क: इस राशि की महिलाएं पालन-पोषण करने और देखभाल करने में अव्‍वल होती हैं. इसके अलावा इनके दिल में अपने पार्टनर के लिए प्‍यार (Love) और संवेदनशीलता होती है. यह अपने साथी को बेवजह परेशान नहीं करतीं और हमेशा वफादार रहती हैं. ये रिश्‍ते में स्थिरता को तवज्‍जो देती हैं, इस कारण अपने साथी को कभी नहीं छोड़तीं हैं. 


यह भी पढ़ें: Plant Astrology: पेड़-पौधों की जड़ों से पाएं महंगे रत्‍नों जैसा असर, अपने लग्‍न से जानें कौन सी जड़ से बदलेगी आपकी किस्‍मत


तुला: इस राशि के जातकों का व्‍यवहार काफी संतुलित रहता है. इस राशि की महिलाएं विवाह को भी संतुलन और स्थिरता देती हैं. ये परिपक्‍व और कठिन परिस्थितियों का अच्‍छे से सामना करने वाली होती हैं. यह समस्‍या की बजाय समाधान के बारे में सोचती हैं. आमतौर पर यह शिकायत का मौका नहीं देतीं. साथ ही ईमानदार, वफादार और डायनामिक थिंकर्स होती हैं. 


कुंभ: इस राशि की महिलाएं मजबूत, स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और लचीली होती हैं. वो किसी भी स्थिति में खुद को ढालना जानती हैं. इसके अलावा यह खुशमिजाज और मस्‍त रहने वाली होती हैं. इनमें प्‍यार और स्‍नेह की अच्‍छी समझ होती है. 

VIDEO-

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)