Thursday Upay: गुरुवार के दिन कभी भी कर लें ये छोटा-सा काम, झट से पूरी हो जाएंगी अधूरी ख्वाहिशें
Vishnu Mantra Jaap: देवगुरु बृहस्पति देव और भगवान विष्णु को गुरुवार का दिन समर्पित है. जगत के पालनकर्ता की कृपा पाने और गुरु दोष से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई मंत्रों के बारे में बताया गया है. आइए जानें इन चमत्कारी मंत्रों के बारे में.
Powerful Mantra Of Vishnu Ji: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान श्री हरि को समर्पित है. मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु दोष होता है, तो उस जातक को गुरुवार के दिन भक्ति भाव से श्री हरि की पूजा की जाए, तो भगवान प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. और घर धन-धान्य से भरपूर रहता है. इस दिन भगवान विष्णु पूजा के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा का भी विधान है.
ज्योतिष शास्त्र में पूजा के बाद मंत्रों के जाप पर विशेष महत्व दिया गया है. कहते हैं कि भगवान को जल्द प्रसन्न करने और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मंत्र जाप करना चाहिए. मंत्रों के जाप भी बहुत ताकत होती है. भगवान विष्णु के ये चमत्कारी मंत्रों के जाप से व्यक्ति की हर अधूरी ख्वाहिश पूरी हो जाती है.
भगवान श्रीहरि विष्णु के पवित्र मंत्र
1. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
2. ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
3. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
4. लक्ष्मी विनायक मंत्र -
दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
5. ॐ विष्णवे नम:
6. ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
7. सरल मंत्र -
- ॐ अं वासुदेवाय नम:
- ॐ आं संकर्षणाय नम:
- ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
- ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
- ॐ नारायणाय नम:
8. ॐ हूं विष्णवे नम:
9. धन-वैभव एवं संपन्नता का मंत्र -
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
10. विष्णु के पंचरूप मंत्र -
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रोजाना इन मंत्रों का जाप करें. इससे जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे. और व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति होगी. लेकिन मंत्र जाप के समय इस बात का ध्यान रखें कि मंत्रों का उच्चारण साफ और शुद्ध होना चाहिए. तभी इसका शुभ फल प्राप्त होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)