Lakshmi Favourite Place: इन 3 जगहों पर मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास, धन-दौलत से भरी रहती है तिजोरी
Advertisement
trendingNow12594954

Lakshmi Favourite Place: इन 3 जगहों पर मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास, धन-दौलत से भरी रहती है तिजोरी

Laxmi Ke Upay: शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी कुछ जगहों पर हमेशा वास करती हैं. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी किन 3 जगहों पर वास करती हैं.

 

Lakshmi Favourite Place: इन 3 जगहों पर मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास, धन-दौलत से भरी रहती है तिजोरी

Maa Lakshmi Favourite Place: सनातन धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. कहते हैं कि उनकी उपासना से धन से जुड़ी तमाम तरह की समस्या दूर होती हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी की कृपा से यश और कीर्ति प्राप्त होती है. जिस इंसान पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उसके जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है. वहीं, दूसरी ओर ऐसा माना जाता है कि अगर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं कि मां लक्ष्मी किन जगहों पर सबसे ज्यादा वास करती हैं.

किन जगहों पर मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास?

धन की देवी मां लक्ष्मी उन घरों में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता है. जिस घर में सजावट हो रखी हो, वहां भी मां लक्ष्मी खुश होकर वास करती हैं. 

मान्यतानुसार, जिन घरों में झाड़ू का सही इस्तेमाल किया जाता है, वहां धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्नतापूर्वक निवास करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि झाड़ू को धन की देवी का प्रतीक माना गया है. 

शास्त्रों के अनुसार, जिन घरों में मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और शंख की विधिवत पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. 

धर्म-शास्त्र के जानकारों की मानें तो जिन घरों में रसोई में जूठे बर्तन पड़े रहते हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. कहते हैं जिस घर जूठन का विचार नहीं किया जाता वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा का संबंध देवी देवताओं से है और इस दिशा में उनका वास होता है.

मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक 

स्वास्तिक को शुभता का प्रतीक माना गया है. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना बहुत शुभ है. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी खुश होकर घर में वास करती हैं. 
साथ ही, शाम के वक्त नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाकर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

माता लक्ष्मी की आरती करें

घर में रोजना मां लक्ष्मी की आरती करने से उनकी कृपा बनी रहती है. यह उपाय धन के देवी की प्रसन्न करने के लिए बेहद खास माना गया है. कहते हैं कि जिस घर में नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा और आरती होती है, वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news