Vaishakha Purnima: हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का काफी महत्व है. लेकिन इस दिन पूजा और दान करने का शुभ मुहूर्त होता है जिसमें किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त होता है. बता दें कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तारीख के दिन ही वैशाख पूर्णिमा है. इस दिन व्रती व्रत रखते हैं और स्नान दान भी करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाख पूर्णिमा के दिन लोग अपने घरों में सत्यनारायण भगवान की कथा भी कराते हैं. साथ ही इ स दिन कई धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं. वहीं इस बार स्नान दान और वैशाख पूर्णिमा एक ही दिन पड़ रहा है. इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. चलिए ज्योतिष शास्त्र में विस्तार में वैशाख पुर्णिमा कब है और स्नान दान के साथ पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में जानें.


अमीर बनने के लिए कर रहे हैं मेहनत तो अक्षय तृतीया पर कर लें ये एक उपाय, जल्द हो जाएंगे धनवान
 


कब है वैशाख पूर्णिमा


हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार 22 मई के दिन शाम 6 बजकर 47 मिनट से वैशाख पूर्णिमा शुरू हो जाएगा जो 23 मई गुरुवार की शाम 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्योदय तिथि से लें तो वैशाख पूर्णिमा 23 मई को होगा और इसी दिन स्नान दान भी होगा.  


वैशाख पूर्णिमा के पूजा का शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार 23 मई को वैशाख पूर्णिमा होगा. जिसमें पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 15 मिनट से होगा. इस समय सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस समय जो भी कार्य करेंगे उसका फल अवश्य मिलेगा. दरअसल इस योग को सभी कार्यों को सिद्ध करने के लिए भी जाना जाता है. यदि वैशाख पूर्णिमा में अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो यह 11 बजकर 51 मिनट सुबह से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक का होगा.


Garuda Purana: पितरों का आशीर्वाद बनाएगा धनवान, पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान
 


वैशाख पूर्णिमा पर स्नान दान का शुभ समय


वैशाख पूर्णिमा पर स्नान दान का समय ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो जाता है. वहीं ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से शुरू है जो 4 बजकर 45 मिनट सुबह तक रहेगा. इस दिन गंगा या फिर अपने पास की पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य का काम अवश्य करें, जिससे कि लाभ की प्राप्ति होती है.


वैशाख पूर्णिमा पर चंद्रोदय का सही समय


जो लोग इस दिन व्रत रखेंगे तो बता दें कि इस दिन चंद्रमा का उदय समय शाम 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. इसलिए चंद्रोदय होने के बाद व्रती चांद की पूजा कर अर्घ्य देंगे और फिर अपने व्रत को पूरा करेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)