Trending Photos
Garuda Purana Life Lesson: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 18 पुराणों में से गरुड़ पुराण है. शास्त्रों में गरुड़ पुराण का अपना महत्व है. इसमें व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी बातों का जिक्र किया गया है. हर ग्रंथ का अपना अलग महत्व है. वहीं गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी कई बातें बताई हैं. अगर आप इन बातों का नियमपूर्वक पालन करते हैं, तो जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.
ज्योतिष्यों के अनुसार गरुड़ पुराण में कुल 19 हजार श्लोकों का जिक्र किया गया है, इसमें से 7 हजार श्लोकों में मनुष्य से संबंधित चीजों का जिक्र मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर घर में गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाता है. मृत व्यक्ति की आत्मा 13 दिन तक घर में रहती है, ऐसे में उसकी आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गरुड़ पुराण का पाठ कराने की परंपरा है. ऐसा भी माना जाता है कि मृत व्यक्ति की आत्मा के आगे सफर को आसान बनाने के लिए गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाता है.
गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे बातों का वर्णन मिलता है, जिसका पालन करने से व्यक्ति का जीवन धन्य हो जाता है. इतना ही नहीं, इससे व्यक्ति जीवन में कभी मात नहीं खाता. आइए जानें गरुड़ पुराण में बताई गईं इन बातों के बारे में.
अमीर बनने के लिए कर रहे हैं मेहनत तो अक्षय तृतीया पर कर लें ये एक उपाय, जल्द हो जाएंगे धनवान
गरुड़ पुराण में बताई गई ये 5 बातें बनाती है जीवन को धन्य
1. गरुड़ पुराण के अनुसार नियमित रूप से गंदे कपड़े पहनने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो रोजाना साफ वस्त्र धारण करें. इससे मन को शांति मिलती है और साथ ही, पितर भी प्रसन्न होते हैं.
2. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि नियमित रूप से मां तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. साथ ही, सभी तरह की बीमारियों से भी व्यक्ति को छुटकारा मिलता है.
3. गरुड़ पुराण के मुताबिक नियमित स्नान-ध्यान करने से भी व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. नियमित रूप से भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
4. मान्यता है कि जो लोग नियमित रूर से जल्दी उठते हैं, उन लोगों की आयु लंबी होती है. साथ ही, व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो व्यक्ति सच्चे मन से गरीब व्यक्ति को दान करें. इससे जल्द धन का लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)