बहुत काम की है फ्री वाली वास्तु टिप्स, मां लक्ष्मी घर आकर बढ़ाएंगी सुख-समृद्धि
Free Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ वास्तु टिप्स जो बिना खर्च के किए जा सकते है.
Vastu Tips To Please Maa Lakshmi: नए साल में हर कोई अपने और घर-परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रहा है. कई लोग सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए ज्योतिष और तंत्र-मंत्र का सहारा भी लेते हैं. लेकिन आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनमें एक रुपया भी खर्च नहीं होता और घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. आइए अब उन उपायों के बारे में जानते हैं.
स्वास्तिक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. ध्यान रहे कि यह स्वास्तिक 9 अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा होना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अवाला इससे किसी भी तरह का वास्तु दोष दूर होता है.
रसोई
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी भी घर का रसोई महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान है. रसोई को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना सबसे शुभ है. आग्नेय कोण में रसोई बनाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. रसोई के मुख्य द्वार के ठीक सामने अग्नि या जल तत्व की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. यहां पानी का नल का पानी या गैस का चूल्हा नहीं होना चाहिए.
तुलसी
सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि घर के आंगन में उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है. कहते हैं कि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने के बाद वहां सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं.साथ ही मां लक्ष्मी के मंत्रों का उच्चारण करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होने देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)