नया साल शुरू होने से पहले हटा दें ये 7 चीजें, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल!
Vastu Tips for New Year 2025: किसी भी घर का वास्तु खुशहाल और बदहाल जीवन के लिए जिम्मेदार होता है. नया साल शुरू होने से पहले घर की कुछ चीजों को बाहर निकाल देना वास्तु के नजरिए से अच्छा माना गया है.
Vastu Tips for New Year 2025: साल का आखिरी महीना (दिसंबर) चल रहा है. कुछ दिनों बाद हम सभी अंग्रेजी नए साल में प्रवेश कर जाएंगे. हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए हर दृष्टिकोण से शुभ रहे. घर-परिवार या जीवन में शुभता के लिए वास्तु के नियम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए वास्तु के कुछ टिप्स को ध्यान में रखना जरूरी माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नया साल यानी 2025 शुरू होने से पहले किन 7 चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए.
टूटे हुए पलंग या चारपाई
वास्तु नियम के मुताबिक, घर में टूटे पलंग या चारपाई का होना वास्तु दोष उत्पन्न करता है. टूटे हुए पलंग या चारपाई वैवाहिक जीवन में कलह पैदा करते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नए साल में जीवनसाथ की साथ आपका जीवन सुखमय बीते तो घर के टूटे हुए फर्नीचर बाहर कर दें.
टूटे हुए बर्तन
अगर घर में किसी भी प्रकार के टूटे हुए या चटके हुए बर्तन हो तो उसे बाहर कर दें. नया साल शुरू होने से पहले ऐसे बर्तनों को याद से घर से बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, ऐसे बर्तनों को घर में रखना अशुभ है.
फटे जूते-चप्पल
नया साल शुरू होने से पहले ऐसे जूते-चप्पलों को घर के बाहर कर दें जो टूटे हों या काम में नहीं आ रहे हो. फटे चप्पल और जूते घर में निगेटिव एनर्जी और दुर्भाग्य लाते हैं. साथ ही इससे घर में धन का अभाव बना रहता है.
टूटे हुए कांच के बर्तन
नववर्ष शुरू होने से पहले घर से टूटे हुए कांच को बाहर कर दें. इसके अलावा टूटे हुए कांच के बर्तन और टूटे हुए फोटो फ्रेम को भी तत्काल घर के बाहर कर दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है. साथ ही इससे मानसिक तनाव उत्पन्न होता है.
बेकार इक्ट्रॉनिक आइटम
नया साल (2025) शुरू होने से पहले घर में खराब पड़े बेकार इलेक्ट्रॉनि आइटम को बाहर कर दें. ये नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. ऐसे में इन चीजों को नए साल में अपने घर में ना रखें.
खराब घड़ी
जीवन की दशा और दिशा को बदलने में घड़ी का अहम महत्व है. नए साल शुरू होने से पहले घर की खराब घड़ी को बाहर कर दें. बंद पड़ी या खराब घड़ी नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है.
टूटी-फूटी मूर्तियां
नए साल का स्वागत करने के लिए टूटी-फूटी देवी-देवताओं की मूर्तियों को हटा दें. घर के पूजा मंदिर में खंडित मूर्ति का होना अशुभ माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)