Kharmas 2024: 15 दिसंबर से ये पांच राशि के जातक हो जाएं सावधान, नहीं तो सूर्य दिखाएंगे...
Advertisement
trendingNow12544185

Kharmas 2024: 15 दिसंबर से ये पांच राशि के जातक हो जाएं सावधान, नहीं तो सूर्य दिखाएंगे...

Kharmas 2024: सूर्य देव जैसे ही अपने मित्र गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे तो तुरंत इन पांच राशियों को सावधान हो जाना पड़ेगा. सूर्य देव ये कदम 15 दिसंबर की रात को 9 बजकर 56 मिनट पर उठाएंगे. ऐसा होते ही एक महीने का खरमास शुरू हो जाएगा.  जिसके बाद इन राशियों के लिए...

Kharmas 2024: 15 दिसंबर से ये पांच राशि के जातक हो जाएं सावधान, नहीं तो सूर्य दिखाएंगे...

Kharmas 2024: सूर्य देव जैसे ही अपने मित्र गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे तो तुरंत इन पांच राशियों को सावधान हो जाना पड़ेगा. सूर्य देव ये कदम 15 दिसंबर की रात को 9 बजकर 56 मिनट पर उठाएंगे. ऐसा होते ही एक महीने का खरमास शुरू हो जाएगा. ऐसे में खरमास का समय मकर, वृषभ, कन्या, मीन और वृश्चिक राशियों के लिए शुभ नहीं होगा. इन राशियों के जातक में से कोई बीमार पड़ेगा तो किसी को नौकरी की समस्याओं से जूझना पड़ेगा.

वहीं किसी राशिक के जातक को अचानक से कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पारिवारिक मामलों में भी क्लेश देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में इन पांच राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. तो चलिए बताते हैं कि इन राशि के जातक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.

वृषभ राशि पर प्रभाव

खरमास का प्रभाव वृषभ राशि वालों के लिए न तो शुभ है न अशुभ. वृषभ के लिए खरमास में मिले जुले परिणाम देखने को मिलेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरुरत है. सरकारी कामों को पूरा होने में समय लग सकता है. इस दौरान विवाद से बचना होगा और वाहन चलाते वक्त सावधानी रखने की जरुरत है.

कन्‍या राशि पर प्रभाव

खरमास का समय कन्या राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक फलदायी हो सकता है. खरमास के दौरान कार्मक्षेत्र और पारिवार के बीच चिंता जनक स्थिति रहेगी. हालांकि, इसमें अगर समझदारी के साथ आगे बढ़ेंगे तो यह आसानी से संभल जाएगा. खरमास के दौरान स्वास्थ्य पर थोड़ा बुरा असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान जो भी रणनीति आप बनाएंगे उसे गुप्त रखकर काम करना होगा.

वृश्चिक राशि पर प्रभाव

खरमास का समय वृश्चिक राशि के लिए ठीक-ठाक गुजर जाएगा. इस दौरान औपको किसी भी अकारण ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आंखों की समस्या देखने को मिल सकती है. खरमास के समय आपको आर्थिक समस्या नहीं आएगी. इस दौरान करियर में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

मकर राशि पर प्रभाव

एक महीने खरमास का व्रत मकर राशि वालों के लिए कुछ-कुछ फलदायी होगा. इस समय भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. पूरे एक महीने आपको लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. हालांकि मकर के जातक अगर नई नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो उनके लिए यह समय काफी शुभ होगा.

मीन राशि पर प्रभाव

मीन राशि वालों के लिए यह समय मिले-जुले परिणाम लाएगा. अगर मीन के जातक का सरकारी विभागों में काम रुका पड़ा है तो वह पूरे हो जाएंगे. हालांकि इस दौरान आपके खूब पैसे खर्च होंगे. खरमास के दौरान मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत दिख रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news