Vastu Tips for Jhaadu: झाड़ू (Jhaadu) को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में झाड़ू की कद्र होती है, वहां पर मां लक्ष्मी का भी बसेरा होता है. कई बार ऐसा होता है कि हमारा पैर झाड़ू पर पड़ जाता है. ऐसा होना बड़ा अपशकुन माना जाता है. ऐसा होना मां लक्ष्मी के आपसे रूठ जाने का संकेत होता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कहा गया है कि अगर कभी ऐसा हो जाए तो तुरंत कुछ उपाय करने चाहिएं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहें. आइए जानते हैं कि झाड़ू से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम क्या हैं, जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे. . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान लें झाड़ू से जुड़े ये नियम


अगर कभी आपका पैर झाड़ू (Jhaadu) से लग जाए तो तुरंत उसे माथे से लगाकर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) से अनजाने में हुई इस गलती के लिए क्षमा मांगनी चाहिए. आपके पश्चाताप करने से मां लक्ष्मी इस चूक को क्षमा कर देती हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं. 


झाड़ू (Jhaadu) को कभी भी खड़ी हालत में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसके बजाय उसे हमेशा लिटाकर रखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान रखें कि झाड़ू को भूलकर भी गंदी जगह में न रखें. ऐसा करने से आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ सकता है. 


पुरानी झाड़ू टूटने पर नई ले आएं


अगर कभी आपके घर के झाड़ू टूट जाए तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और नई झाड़ू ले जाएं. आप इस खराब झाड़ू को कूड़े में फेंक सकती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना कि गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू कभी भी बाहर न फेंकें.


अलमारी के पीछे न रखें झाड़ू


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि झाड़ू (Broom) को कभी भी तिजोरी या अलमारी के पीछे सटाकर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन का अपव्यय बढ़ता है और आमदनी के स्रोत कम होते जाते हैं. इसके बजाय झाड़ू को घर-दुकान के दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहती है और जीवन में कभी धन की हानि नहीं होती. 


रात में झाड़ू लगाना किया गया निषिद्ध


ज्योतिष शास्त्र में रात में झाड़ू (Broom) लगाने निषिद्ध किया गया है. इसकी वजह ये है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का प्रतीक माना गया है. रात में मां लक्ष्मी को भी विश्राम की जरूरत होती है. ऐसे में अगर हम रात में झाड़ू लगाते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे घर में आर्थिक तंगी का दौर शुरू हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें