Maa Lakshmi Indication:  धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहने के लिए भक्त उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं. ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उन पर बना रहे. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस पर मेहरबान होती हैं उसे मालामाल कर देती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वे कई तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा के बिना सुख-सुविधा और शांति नहीं मिल सकती. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस घर में वास करती हैं वहां खुशहाली छा जाती है. हालांकि ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी आगमन से पहले कई तरह के शुभ संकेत देती हैं. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में. 


मां लक्ष्मी प्रवेश से पहले देती हैं संकेत


ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2022: 17 मई को है पहला बड़ा मंगल ? इस दिन लाल चीजों का दान है विशेष फलदायी, पूरी होती है हर इच्छा
 


1- ऐसी मान्यता है कि अगर अचानक से घर में काली चीटियां झुंड बना लें और कुछ खाने लगे तो इसे मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है.


2- घर में किसी चिड़िया का घोंसला बनाना भी शुभ संकेत होता है. 


3- ऐसा माना जाता है कि घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियों का दिखाई देना भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है. इसे काफी शुभ  संकेत माना जाता है. 


4- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली के दिन तुलसी के पौधे के आसपास छिपकली का दिखाई देना भी शुभ संकेत होता है. वहीं, तुलसी के पौधे के आसपास कई सारी छिपकलियों का दिखाई देना विपरित संकेत होता है. 


5- वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि अगर आपके दाहिने हाथ में लगातार खुजली हो रही है, तो ये भी शुभ संकेत है. 


6- अगर किसी जातक को सोते समय सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, बंसी, नेवला, शंख, छिपकली, सांप, गुलाब आदि दिखाई देता है, तो इसे भी धन प्राप्ति के संकेत माना जाता है. 


 


ये भी पढ़ेंं- Mangal Gochar 2022: इन राशि के जातकों के लिए आने वाले 40 दिन हैं विशेष फलदायी, मंगल गोचर से बनेंगे धनवान


 


7- अगर सुबह उठते ही आपको शंख की आवाज सुनाई दे, तो इसे भी शुभ संकेत ही माना जाता है. 


8- अगर आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं और आपको गन्ना दिखाई देता है, तो इसे भी शुभ संकेत ही माना जाता है. 


9- अगर आपको कई दिन तक घर से बाहर निकलते समय कोई झाड़ू लगाता दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपका कोई बड़ा विवाद सुलझने वाला है. साथ ही, आप बहुत जल्द धनवान होने वाले हैं. 


10- घर से बाहर जाते समय अगर कोई कुत्ता मुंह में रोटी या फिर कोई खाने की शाकाहारी चीज लाता दिखाई देता है,तो इसका मतलब भी धन लाभ होने की संभावना है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)