Vastu tips for success: किसी भी व्यक्ति की सफलता या असफलता में उसके अपने प्रयास, कार्य करने की पद्धति और वहां की परिस्थितियां तो होती ही हैं, साथ ही वास्तु विज्ञान का महत्व भी कम नहीं होता है. समाज में बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें समान अवसर मिलते हैं किंतु उनमें कुछ विशेष ही सफलता के शिखर तक पहुंच पाते हैं. जबकि कुछ लोग उन अवसरों के बाद भी लाभ नहीं उठा पाते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो जैसे थे वैसे ही बने रहते हैं. उनके जीवन में उन अवसरों का परिस्थितियों का कोई प्रभाव नहीं होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवन में वास्तुशास्त्र का महत्व


1. वास्तुशास्त्र किसी भी व्यक्ति की सफलता या असफलता के परिणाम को लंबे समय तक जारी रखने की क्षमता रखता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह व्यक्ति जिस घर में रहता है वहां का वास्तु उसके अनुकूल होता है, जिससे उसे लगातार पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और उसी से वह व्यक्ति सफलता की ऊंचाई पर चढ़ता चला जाता है. 


2. वास्तु अनुरूप भवन ही उस व्यक्ति को बूस्ट अप करता जाता है. ऐसे व्यक्तियों की सुख समृद्धि और सफलता नित्य बढ़ती जाती है और वह व्यक्ति सामान्य लोगों की लाइन से निकल कर आगे आ जाता है तो समाज के लोग उसकी सफलता की कहानी सुनाने लगते हैं. ऐसे व्यक्ति सफलता के झंडे गाड़ते ही जाते हैं वह कहीं पर रुकते नहीं. 


3. बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो कड़ी मेहनत के बाद भी उसके अनुरूप परिणाम नहीं पा पाते हैं जिसका मुख्य कारण उनका वास्तु ही होता है, दरअसल वह जिस आवास में रह रहे होते हैं और जिस कार्यस्थल में कार्य कर रहे होते हैं वहां का वास्तु अनुकूल होने के बजाय प्रतिकूल होता है. यही कारण होता है कि उनकी मेहनत और बौद्धिक कौशल भी उन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाता है. आप जिस आवास में रहने जाएं, वहां का वास्तु की जांच अवश्य ही किसी अच्छे वास्तु शास्त्री से करा लेनी चाहिए.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)