नई दिल्‍ली: यह कई लोगों की समस्‍या होती है कि बहुत मेहनत (Hardwork) करते हैं, अच्‍छा पैसा (Money) भी कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसा टिकता ही नहीं है. ऐसी समस्‍याओं के पीछे फिजूलखर्जी के अलावा भी कई कारण जिम्‍मेदार होती हैं. मसलन, घर में ऐसे कारणों का मौजूद होना जो बेवजह पैसा खर्च कराएं. यानी कि बार-बार की बीमारियों के इलाज पर पैसा खर्च होना, टूट-फूट होना, चीजें खराब होना या अचानक ऐसे कारण पैदा होना जो बड़ा खर्चा कराएं. इसके पीछे घर की निगेटिव एनर्जी बड़ा कारण हो सकती है. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए एक उपाय (Upay) बहुत कारगर है. साथ ही कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. 


बेहद कारगर है ये उपाय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए एक नोट लें, नोट कितने का भी हो सकता है. नोट के ऊपर लाल धागा बांध कर उसे घर के मंदिर में राधा-कृष्‍ण की मूर्ति के पीछे छिपा कर रख दें. ऐसा करते समय भगवान से प्रार्थना करें कि वह आपको खूब धनवान बना दें. अब रोजाना उस नोट को हाथ में लेकर यही प्रार्थना करें. ऐसा 41 दिनों तक लगातार बिना व्‍यवधान के करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. 


VIDEO



यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति की सोई किस्‍मत जगा देती है ऐसी पत्‍नी, जानिए क्‍या कहती है चाणक्‍य नीति


ये आदतें कराती हैं पैसे की बर्बादी 


पैसे की बर्बादी के पीछे आदतें और घर में रखी चीजें भी जिम्‍मेदार होती हैं. वास्‍तु के मुताबिक ये चीजें वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) का कारण बनती हैं और घर में दरिद्रता लाती हैं. लिहाजा यदि आप भी ये गलतियां कर रहे हैं तो उन्‍हें तत्‍काल सुधार लें.  


- टूटी हुई कंघी का उपयोग करने से घर में गरीबी आती है. 
- घर में कूड़ा-कचरा रखने वास्तु दोष बढ़ता है. 
- तिजोरी के पास गलती से भी झाड़ू न रखें, ऐसा करना बड़ा नुकसान करवा सकता है. 
- घर में या दुकान में टूटी हुई अलमारी न रखें, यह धन हानि कराती है. 
- महिलाओं का अपमान न करें, वरना देवी लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. 
- बाथरूम-टॉयलेट के दरवाजे को बेमतलब खुला न रखें, इससे भी धन हानि होती है. 
- किचन में दवाइयां रखने से परिजनों को कई बीमारियां घेर लेती हैं.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)