vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक अगर आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है तो घर में आर्थिक तंगी, गृह क्लेश और मानसिक अशांति बनी रहेगी. इसलिए, हमें अपने घर से किसी भी प्रकार के वास्तु का दोष खत्म कर लेना चाहिए. लेकिन अब सवाल उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपके घर में वास्तु दोष है या नहीं. तो इसके लिए कुछ संकेत मिलते हैं जिसके जरिए यह पता लग जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तु दोष के संकेत


वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक जिस घर में लोग लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे घर में वास्तु का दोष होता है. इसके अलावा बेवजह के खर्चे न चाहते हुए भी करना पड़ता है तो समझ जाएं कि आपके घर में वास्तु का दोष है. इसके अलावा घर का कोई सदस्य लगातार बीमारी से जूझ रहा है इलाज के बाद भी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है तो समझ जाएं कि आपके घर में वास्तु दोष है.


इन घटनाओं के पीछे वास्तु दोष


जिन घरों में वास्तु के दोष पाए जाते हैं उस घर में रहने वाले लोग मानसिक तनाव में रहते हैं. घर के अंदर रहने वाले सदस्यों कटुता आ जाती है. आपसी सौहार्द खत्म हो जाती है. परिवार के बीच छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगता है. अगर ये घटनाएं हो रही है तो सबसे पहले वास्तु दोष निवारण का उपाय करें क्योंकि मान्यता है कि वास्तु के दोष के कारण ही ऐसा होता है.


वास्तु दोष वाले घर में आते हैं नकारात्मक विचार


जिन घरों में वास्तु के दोष प्रवेश कर जाते हैं वहां के सदस्यों को कड़ी मेहनत करने के बाद भी साधारण सफलता हासिल होती है. वास्तु दोष के साथ जीवन जीने वाले व्यक्तियों के मन में नकारात्मक विचार आता है और हमेशा व्यक्ति गलत चीजों के बारे में सोचते रहता है. ऐसे में अगर आप वास्तु दोष का निवारण नहीं करते हैं तो गरीब होते देर नहीं लगेगी. ऐसी परिस्थिति में आपको किसी भी तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)