B Praak हुए राधामय, प्रेमानंद जी महाराज के कीर्तन में अपनी आवाज से सबको किया मंत्रमुग्ध; देखें वीडियो
मन भरया, तेरी मिट्टी, क्या लोगे तुम, रांझा जैसे कई गानों के लिए मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) एक बार फिर से हेडलाइन्स में आ गए हैं. लेकिन इस बार पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak Songs) अपने किसी नए गाने को लेकर नहीं बल्कि स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के सामने राधा कीर्तन करते हुए आए हैं. देखें वीडियो.