` जैसा आप करोगे वैसा ही पाओगे` , प्रेमानंद जी महाराज के सत्य वचन
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि हर किसी व्यक्ति का परिणाम उसके कर्मों से ही तय किया जाता है. अगर आपके कर्म अच्छे हैं, तो उसका फल अच्छा ही मिलेगा. किसी को पीड़ा दोगे तो खुद भी आपको वही भुगतना पड़ेगा. इसलिए हमेशा अपने कर्म अच्छे रखों. जीवन में सफलता भी मिलेगी और सम्मान भी. ये वीडियो देखें...