Vinayaka Chaturthi: जानें कब है विनायक चतुर्थी? इस बार 4 शुभ योग में की जाएगी बप्पा की पूजा
Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं. कोई भक्त अगर पूरे श्रद्धा भाव से उनकी पूजा-अर्चना करता है तो बप्पा उनके सारे कष्ट हर लेते हैं. खासकर विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.
Vinayaka Chaturthi 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली दोनों ही चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है. शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना विशेष फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी व्रत की पूजा दिन में होती है और इस रात को चंद्रमा नहीं देखते हैं. इस बार विनायक चतुर्थीके दिन 4 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस बार विनायक चतुर्थी काफी महत्वपूर्ण हो गई है.
मुहूर्त
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से होगी और इसका समापन 24 फरवरी दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर विनायक चतुर्थी व्रत 23 फरवरी को रखा जाएगा. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो इसकी यह सुबह 11 बजकर 26 मिनट से दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक है.
शुभ योग
इस बार विनायक चतुर्थी व्रत के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन से तड़के सुबह से ही शुभ योग की शुरुआत हो जाएगी, जो रात 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा, जो पूरी रात और अगले दिन शाम तक रहेगा. वहीं, विनायक चतुर्थी के पूरे दिन रवि योग रहेगा.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)