Kali Mirch ke Totke: काली मिर्च से जुड़े कुछ उपाय घर में शांति, आर्थिक तंगी दूर करने और शनि देव की विशेष कृपा पाने के लिए खास हैं.
Trending Photos
Kali Mirch ke Totke: हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी समस्या से जूझता है और अक्सर चाहता है कि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए उसकी परेशानियां खत्म हो जाएं. अधिकतर समस्याओं की जड़ आर्थिक तंगी होती है जो किसी के व्यापार, नौकरी या निजी जीवन पर बुरा असर डाल सकती है. ऐसे में हम आपके लिए किचन में मौजूद काली मिर्च से जुड़े कुछ आसान और प्रभावी उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आपकी समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं काली मिर्च के इन खास उपायों के बारे में.
काली मिर्च से जुड़े उपाय
धन की कमी दूर करने के लिए- काली मिर्च के पांच दाने लें और इन्हें सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं।.फिर चार दाने को किसी सुनसान जगह या चौराहे पर फेंक दें और पांचवां दाना आसमान की ओर उछालें. ध्यान रखें, ऐसा करते वक्त पीछे मुड़कर न देखें.
घर में शांति के लिए- काली मिर्च के आठ दाने लेकर घर के किसी खाली कोने में जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
शनि दोष निवारण के लिए- सात काली मिर्च के दाने और कुछ सिक्के एक काले कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें. इससे शनि दोष कम होता है.
रोग से मुक्ति के लिए- शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से रोग और कष्ट दूर होते हैं. महाशिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसा करना विशेष लाभकारी माना जाता है.
करियर की बाधा दूर करने के लिए- अपने तकिए के नीचे कुछ काली मिर्च के दाने रखें. इससे करियर में आने वाली रुकावटें दूर हो सकती हैं.
घर की उन्नति के लिए- काली मिर्च और कपूर को साथ में जलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि और तरक्की आती है.
नजर दोष के लिए- अगर किसी को नज़र लग गई है, तो सात काली मिर्च लेकर प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाएं और इन्हें आग में डाल दें.
शनि दोष से राहत के लिए दान- थोड़ी काली मिर्च और 11 रुपए को काले कपड़े में बांधकर किसी जरूरतमंद को दान करें. यह उपाय शनि दोष और ढैय्या से राहत दिलाने में कारगर है.
तिजोरी में धन वृद्धि के लिए- घर की तिजोरी में सात काली मिर्च को एक पोटली में बांधकर रखें और इसके साथ एक रुपए का सिक्का भी रखें. इससे धन की कमी नहीं होती और तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)