इस राशि वालों की लव लाइफ में आएगी बहार! पढ़ें अपना वीकली टैरो राशिफल
वैलेंटाइन डे से शुरू हो रहा यह हफ्ता कुछ राशि वालों की लव लाइफ में बहार लाएगा तो कुछ का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है.
नई दिल्ली: फरवरी 2022 के तीसरे हफ्ते की शुरुआत वैलेंटाइन डे से हो रही है. यह सप्ताह किन राशि वालों की जिंदगी में प्यार घोलेगा और किन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी. टैरो कार्ड रीडर मॉड मॉन्क अंशुल से जानते हैं यह 14 फरवरी से 20 फरवरी का यह समय सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
मेष (Aries)
यह सप्ताह आपके लिए प्रेम से भरा रहेगा. अपने आपको और अपने स्वभाव को प्रेम से समझिए और खुद को स्वीकार करने की कोशिश कीजिए. इससे पहले की कोई और आपसे प्रेम करे आप खुद को प्रेम करें. इस सप्ताह यदि आप अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं तो इसके लिए यह अच्छा समय है.
वृषभ (Taurus)
आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज प्रेम और अपने लोग है, पर आप कई बार रिश्तों को निभाने के इस चक्कर में अपने आप को भूल जाते हैं. ऐसा न करें. खुद को भी महत्व दें और प्यार करें. धन लाभ हो सकता है. मेडिटेशन या अध्यात्म आपको सुख-शांति देगा.
मिथुन (Gemini)
आप किसी नए व्यक्ति से मिलने वाले हैं या जिंदगी में किसी नए रिश्ते की एंट्री होने वाली है. हालांकि इन स्थितियों में आपको बहुत समझौता करना होगा. आर्थिक नुकसान भी हो सकता है या खर्चे बढ़ सकते हैं.
कर्क (Cancer)
आपको ऐसा लगेगा जैसे आपकी मुलाकात आपके सोलमेट से हो गई है लेकिन ऐसा सोचने से पहले उस व्यक्ति के बारे में पड़ताल कर लें. वरना धोखा खा सकते हैं. कमर और पीठ का दर्द इस हफ्ते परेशान कर सकता है.
सिंह (Leo)
कुछ पुराने राज से पर्दा फाश होने वाला है, इससे आपको ऐसी जानकारी मिलेगी जो आपको सुकून देगी. कुछ पुराने रिश्तों से सीख लेना और उन्हें भूल जाना ही बेहतर होगा. अब नए रिश्तों को जिंदगी में आने दें. वहीं मैरिड कपल बेवजह के झगड़ों में पड़कर अपने रिश्ते को कमजोर न करें. यह अच्छा समय है, इसका आनंद लें.
कन्या (Virgo)
यदि आपका अंर्तमन आपको किसी की ओर खींचता है तो इस ओर ध्यान दें. उस व्यक्ति के साथ आप लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहेंगे. कुछ पुराने रिश्ते या लोग भी इस हफ्ते दस्तक दे सकते है, लेकिन बेहतर होगा कि आप उनसे थोड़ी दूरी बनाए रखें.
तुला (Libra)
कोई भी रिश्ता बनाने और उसे निभाने के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है, इस बात को अच्छी तरह समझ लें. यदि ईगो में रहे तो आप अकेले रह जाएंगे. वहीं संभल गए तो आपका रिश्ता नई उंचाईयों को छुएगा.
यह सप्ताह टूटे रिश्ते और गलतफहमियों को सुधारने का सही समय है. नए प्रोजेक्ट्स और ट्रांसफर भी मिल सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
गुस्से से दूर रहें वरना बनती हुई बात बिगड़ सकती है. परिवार के लिए समय निकालें और अपने रिश्तों को प्रेम से और दिल से निभाएं. यह आपके और आपके प्रियजनों के लिए जरूरी है. पैसे और प्रॉपर्टी संबंधी लेन-देन करना अच्छा रहेगा. कुछ दान भी करें.
धनु (Sagittarius)
इस सप्ताह आप ख्यालों में खोए रह सकते हैं. कोशिश करें कि बातों में न उलझें. वर्तमान में जिएं और मेडिटेशन करें. ताकि आपका भावनात्मक संतुलन न बिगड़े.
मकर (Capricorn)
माफ करना और माफी मांगना इस सप्ताह की जरूरत है. आपको पुरानी यादें और रिश्ते इस सप्ताह अपने लपेटे में ले सकते हैं और आपके निर्णयों पर सवाल उठा सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया व्यक्ति आपकी जिंदगी में दस्तक दे सकता है. यह सप्ताह व्यस्तता में बीतेगा. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
कुंभ (Aquarius)
खुले दिल से बोलने का समय है. एक-दूसरे को समझेंगे तो आपका रिश्ता निखरेगा. प्रोफेशनल रिश्तों में तनाव हो सकता है. चिड़चिड़ाने से बचें. कहीं जाने का प्रोग्राम बन सकता है.
मीन (Pisces)
किसी के साथ रहने का फैसला करते समय सावधान रहें. आप बहुत सी बातें बोलना चाहते हैं, लेकिन आपको सही समय या सही शब्द नहीं मिल पा रहे हैं. प्यार का इजहार करने के लिए क्रिएटिव तरीकों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. काम और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)