Sages and Ascetics Wear Saffron: सनातन धर्म में साधु-संतों को बहुत ऊंचा स्थान दिया गया है. हममें से ज्यादातर लोगों ने इन्हें देखा होगा. क्या आपके दिमाग में कभी यह विचार आया है, आखिर क्यों सभी साधु-संन्यासी गेरुआ वस्त्र पहनते हैं. आज हम इसी बात को जानेंगे. साधुओं के गेरुआ या नारंगी कपड़े की बात करें, उससे पहले हम जान लेते हैं कि शास्त्रों के जानकारों ने इस रंग का क्या मतलब बताया है? नारंगी या गेरुआ रंग के लिए कहा जाता है कि यह रंग त्याग का प्रतीक होता है. नारंगी, गेरुआ, भगवा या केसरिया रंग को जीवन में आने वाले नए प्रकाश के तौर पर देखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सूर्य की किरणें भी केसरिया रंग की होती है जो जीवन में नया सवेरा लेकर आती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों पहनते हैं गेरुआ रंग के वस्त्र


हमारे शरीर में सात चक्रों का जिक्र किया गया है जिसमें आज्ञा चक्र का रंग भगवा बताया गया है. आज्ञा चक्र ज्ञान प्राप्ति का सूचक माना जाता है और आध्यात्मिक राह पर चलने वाले लोग सबसे उच्चतम चक्र को प्राप्त कर सकें, इसके लिए वो भगवा या गेरुआ रंग के वस्त्र धारण करते हैं. गेरुआ वस्त्र धारण करने वालों के लिए एक दूसरा तर्क दिया जाता है कि इस तरह के कपड़े को देखकर समाज अलग तरह कैसे बर्ताव करता है और उन्हें मोह-माया में फिर से फंसने के लिए उत्साहित नहीं करता है. कपड़े को देखकर लोग समझ जाते हैं कि उनके साथ किस तरीके का बर्ताव करना है और किस तरीके की बातें करनी हैं. 


भगवा रंग ज्ञान का सूचक


ऐसा कहा जाता है कि आभामंडल का काला हिस्सा भी इस रंग को पाकर शुद्ध हो जाता है. नारंगी रंग को इस तरह भी देखा जाता है कि ज्यादातर फलों के पकने पर उनका रंग नारंगी, भगवा, पीला या केसरिया हो जाता है यानी यह रंग परिपक्वता को भी दर्शाता है. इस रंग को ज्ञान का सूचक माना जाता है और इससे पता चलता है कि इस रंग को धारण करने वाला इंसान दुनिया को देखने का नजरिए से देखना शुरू कर चुका है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें