World Health Day 2023: ये मंत्र दिलाएंगे सभी गंभीर बीमारियों से छुटकारा, शास्त्रों में बताया गया है महत्व
Meditation Mantra : सनातन धर्म में मंत्रों का जाप करने के बहुत ही महत्व है. माना जाता है कि आपकी कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो, अगर आप रोजना मंत्रों का ध्यान लगाते हैं तो आपकी परेशानी खुद-बा-खुद हल हो जाती है.
Jyotish Mantra For Health: सनातन धर्म में मंत्रों का जाप करने के बहुत ही महत्व है. माना जाता है कि आपकी कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो, अगर आप रोजना मंत्रों का ध्यान लगाते हैं तो आपकी परेशानी खुद-बा-खुद हल हो जाती है, और आपकी मानसिक स्थिति भी स्थिर रहती है. 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) है. इस साल स्वास्थ्य दिवस की थीम है ‘हेल्थ फॉर ऑल’. आप भी अपने परिवार के साथ योग, कसरत जरूर करें. इसके साथ ही अगर आप लंबे समय से बीमार हैं तो इन मंत्रों का ध्यान जरूर लगाएं. तो चलिए जानते हैं ये चमत्कारी मंत्र कौन-से हैं.
रोग-बीमारी से दूर रखते हैं मंत्र
दरअसल पहले के समय में ऋषि-मुनि भी मंत्रों का जाप करते थे और इस तरह से वे खुद को स्वस्थ रखते थे. धर्म ग्रंथों में बताए इन मंत्रों के नियमित जाप से न सिर्फ रोगों से निजात पाया जा सकता है बल्कि व्यक्ति स्वस्थ और दीर्घायु होता है. साथ ही मंत्रों में ऐसी आकौलिक शक्तियां होती है, जिससे नकारात्मकता दूर होती है.
गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए मंत्र- अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो उसे गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इससे मानसिक शांति भी मिलती है.
ऊं भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात्।
स्वास्थ्य लाभ के लिए मंत्र- स्वास्थ लाभ के लिए दुर्गासप्तशती के इस मंत्र का 108 बार नियमित रूप से जाप करें और मां दर्गा से अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें.
देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि मे परमं सुखं।
रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि।।
हृदय रोग के लिए मंत्र- सूर्य के समक्ष इस मंत्र का जाप करने से आपको हृदय रोग की समस्या से राहत मिलती है. दवाओं के साथ-साथ नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करना लाभप्रद होगा.
क्क घन्नघ मित्रामहः आरोहन्नुत्तरां दिवम्।
हृद्रोग मम् सूर्य हरि मांण् च नाश्यं’।।
आरोग्यता के लिए मंत्र - निरोगी जीवन या आरोग्यता के लिए भगवान शिव के इस मंत्र का जाप रूद्राक्ष की माला से कम से कम एक माला जाप करें.
‘क्क जूं सः माम्पालय पालय सः जूं क्क’
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)