नई दिल्ली: आज ZEE अध्यात्म (ZEE Adhyatm) में हम आपको भारत की महान चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद (Ayurveda) के बारे में बताते हैं. आयुर्वेद (Ayurveda) से जुड़ी बड़ी खबर आपने जरूर सुनी होगी. भारत सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद (Ayurveda) को और बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने इसी से जुड़ा गजट नोटिफिकेशन 20 नवंबर को जारी किया. हम चाहेंगे कि आप सबसे पहले ये बड़ी खबर विस्तार से जानें और इस फैसले के बाद शुरू हुए विवाद को भी समझें. इसके बाद हम महर्षि सुश्रुत की बात करेंगे और उनकी महान रचना सुश्रुत संहिता के बारे में बताएंगे. आज सरकार के इस फैसले से होने वाले बड़े परिवर्तन की भी बात करेंगे.


भारत सरकार ने 20 नवंबर को देश में आयुर्वेद (Ayurveda) को और बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया. सरकार ने गजट नोटिफिकेशन के जरिए आयुर्वेद (Ayurveda) के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दे दी. अब देश के आयुर्वेदिक पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर भी एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह एक दो नहीं, बल्कि 58 तरह की सर्जरी कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें- मुनक्का खाने से दूर होंगी ये बीमारियां, जानिए अद्भुत फायदे


इनमें हड्डी रोग, आंखों की सर्जरी, कान-गला और दांत की सर्जरी के अलावा स्किन ग्राफ्टिंग, ट्यूमर की सर्जरी, हाइड्रोसील, अल्सर और पेट की सर्जरी भी शामिल हैं. यही नहीं वाराणसी में हुए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को आप इस फैसले के बाद शहर का पहला कामयाब आयुर्वेदिक ऑपरेशन भी कह सकते हैं.


सरकार के इस फैसले पर आयुष डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन यानी NIMA ने खुशी जताई है. लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भारत सरकार के निर्णय पर असहमति जताई.


उन्होंने कहा कि चिकित्सा पद्धतियों के बीच में एक लक्ष्मण रेखा होनी चाहिए. CCIM यानी Central Council of Indian Medicine खुद के प्राचीन लेखों से सर्जरी की अलग शिक्षण प्रक्रिया तैयार करे और सर्जरी के लिए मॉडर्न मेडिसिन के तहत आने वाले विषयों पर दावा न करे.


ये भी पढ़ें- Rashifal 30 Nov: ये राशि वाले आज रखें धैर्य, जीवन में होगा लाभ


IMA ने ये आरोप भी लगाया कि CCIM की नीतियों में अपने छात्रों के लिए मॉडर्न मेडिसिन से जुड़ी किताबें मुहैया कराकर इलाज के दोनों तरीकों को मिलाने की कोशिश हो रही है.


सर्जरी आधुनिक मेडिकल साइंस का हिस्सा है और इसे आयुर्वेद (Ayurveda) के साथ मुख्यधारा में नहीं लाया जा सकता है. इसका मतलब है कि सरकार के निर्णय पर NIMA और IMA अब आमने-सामने हैं और 20 नवंबर के बाद से ये विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.


सोमवार को वाराणसी के सूर्या अस्पताल में एक मरीज की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई और गाल ब्लैडर से पथरी निकालने का सफल ऑपरेशन हुआ. ये सर्जरी अस्पताल के आयुर्वेदिक सर्जन आशीष कुमार के नेतृत्व में की गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सर्जरी एक आयुर्वेदिक अस्पताल में हुई.


आप सोच रहे होंगे कि आयुर्वेद में सर्जरी कैसे संभव है? तो आपको ये जानकारी भी होनी चाहिए कि आयुर्वेद में शल्य चिकित्सा का इतिहास 2600 वर्ष पुराना है और महर्षि सुश्रुत सर्जरी के जनक कहे जाते हैं.


दिल्ली के प्राइवेट आयुसूत्रास क्लीनिक में हमें दिलराज सिंह मिले. दिलराज सिंह ने पिछले साल आयुर्वेदिक सर्जन से अपनी मां के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था. दिलराज सिंह को खुद पाइल्स की समस्या थी. उन्होंने आयुर्वेदिक सर्जन से अपनी सर्जरी भी करवाई. दिलराज सिंह और उनकी मां का ऑपरेशन सफल रहा.


सर्जरी के बाद दोनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. आयुर्वेदिक सर्जन के वहां ऑपरेशन करवाने से उनका दवा और ऑपरेशन का खर्चा बहुत ही कम आया, जबकि एलोपैथिक अस्पताल में बहुत लंबा-चौड़ा एस्टीमेट बताया गया था.


जान लें कि महर्षि सुश्रुत ने ही सबसे पहले आयुर्वेद में 300 तरह की ऑपरेशन प्रक्रियाओं की खोज की थी. वो सदियों पहले कॉस्मेटिक सर्जरी, सिजेरियन डिलीवरी से लेकर आंखों तक के जटिल ऑपरेशन सैनेटाइज तरीके से किया करते थे. उन्होंने ही सबसे पहले 120 तरह के सर्जरी के उपकरण खोजे थे. आज ऐसे ही कई उपकरण आपको आधुनिकतम रूप के ऑपरेशन थियेटर में दिख जाएंगे.


इसके अलावा महर्षि सुश्रुत ने सुश्रुत संहिता में अलग-अलग तरह की 1100 बीमारियों के बारे में लिखा था. आज शरीर के अलग-अलग हिस्से की सर्जरी के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ होते हैं लेकिन तकरीबन 2600 वर्ष पहले भारत भूमि पर पैदा हुए सुश्रुत प्लास्टिक सर्जरी भी करते थे और बिना एक्सरे के टूटी हुई हड्डियों की स्थिति का सही-सही अंदाजा भी लगा लेते थे. वो ऑपरेशन के जरिए उसे बेहतरीन तरीके से जोड़ भी देते थे.