Zee News Select: तुलसी में उग जाए पौधा तो क्या करें जानें, पढ़ें ऐस्ट्रो-धर्म की टॉप 10 खबरें। 20 अक्टूबर 2022
Zee News Select: दिवाली से चंद दिन पहले मां लक्ष्मी के उपायों, धनतेरस के टोटके, ग्रह गोचर आदि के बारे में खूब जानना चाह रहे हैं. ऐसे में नजर डालते हैं दिनभर सुर्खियों में बनी रहीं ऐस्ट्रो-धर्म की इन खबरों पर.
1. दूसरे पुरुष के साथ है पत्नी का संबंध तो दिवाली पर करें ये उपाय, दूर चला जाएगा नौजवान Click Here To Read Full Story
दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को दूर करने के लिए भी ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं.
2. तुलसी में उग जाए ये पौधा तो छुपकर कर लें ये उपाय, आपके द्वार पर दौड़ी चली आएंगी मां Click Here To Read Full Story
हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. कार्तिक माह में तुलसी पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम तुलसी से संबंधित कुछ जरूरी बातों को जानेंगे.
3. इन राशियों के लोगों के आज चमकेंगे किस्मत के सितारे, जानें अपना राशिफल Click Here To Read Full Story
मेष राशि के लोग किसी महत्वपूर्ण कार्य को न छोड़ें और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेकर उन्हें उसे समय से पूरा करना चाहिए. मिथुन राशि के लोग आज प्रसन्न रहें और अपने आसपास भी प्रसन्नता का माहौल बना कर रखें.
4. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए न करें दिवाली का इंतजार, ये रत्नों से मिलेगा बेशुमार धन Click Here To Read Full Story
रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति की समस्याओं को दूर करने के लिए धारण किए जाते हैं. आज हम जानेंगे ऐसे 3 लाभकारी रत्नों के बारे में, जिन्हें धारण करते ही बेशुमार धन वर्षा होने लगती है.
5. इन राशि के लोगों को छू कर निकल जाते हैं गम, मुस्कान के साथ करते हैं मुसीबत का सामना Click Here To Read Full Story
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव, पसंद-नपसंद अलग-अलग होती है. कुछ लोग जन्म से ही सकारात्मक सोच वाले और हंसमुख होते हैं. किसी परेशानी का सामना एक मुस्कान के साथ ही कर लेते हैं. ऐसे में बड़े से बड़ा दुख भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता और उन्हें छू कर निकल जाता है. आइए जानते हैं ऐसी राशियों के बारे में.
6. इस पेड़ की जड़ पहनने से रातोंरात बदल जाएगी किस्मत, हीरे की जगह कर सकते हैं धारण Click Here To Read Full Story
इंसान का जब भी कोई ग्रह कमजोर होता है तो उसको रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कई रत्न काफी महंगे होते हैं और इनको हर कोई वहन नहीं कर सकता है. ऐसे में इनके विकल्पों पर गौर किया जा सकता है.
7. भैया दूज के दिन ही की जाती है भगवान चित्रगुप्त की पूजा, जानें कैसे हुई उनकी उत्पत्ति Click Here To Read Full Story
भैया दूज के साथ ही भगवान चित्रगुप्त का भी पूजन किया जाता है.जो व्यक्ति इस दिन विधि विधान से भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है, उसे जीवन समाप्ति के बाद नरक की यातनाएं नहीं झेलनी पड़ती हैं.
8. घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी का वास, दीपावली पर करें ये उपाय; नहीं रहेगी धन की कमी Click Here To Read Full Story
दिवाली के लिए महज कुछ ही दिन बाकी हैं. इसको लेकर लगभग सभी घरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें.
9. बहुत सौभाग्यशाली होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनके शरीर की इस जगह पर होता है तिल! Click Here To Read Full Story
सामुद्रिक शास्त्र में उन लड़कियों को बहुत भाग्यशाली बताया गया है जिनके शरीर की कुछ खास जगहों पर तिल होता है.
10. धनतेरस की शाम इन कामों को करना पड़ सकता है भारी, घर के बाहर से वापस लौट जाएंगी मां Click Here To Read Full Story
दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. ये 5 दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई काम किए जाते हैं. लेकिन इस दिन कुछ कार्यों को करने से मना किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस की शाम को ये कुछ कार्य करने से मां लक्ष्मी घर के बाहर से ही वापस लौट जाती हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)