अगर खत्म हो गए सारे इंसान तो कौन करेगा दुनिया पर राज? जवाब जानकर बोलेंगे- ये नहीं हो सकता
What if All Humans Die: ऑक्टोपस खुद को जमीन पर रहने वाले जानवरों में कभी भी तब्दील कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कुछ समय पानी के बाहर भी बिताया है और यह चीज उनको शिकार के नए तरीके विकसित करने में मदद कर सकती है.
डायनासोर की तरह एक दिन इंसान इस धरती से गायब हो जाएंगे. लेकिन उसके बाद इस धरती पर किसका दबदबा होगा? क्या आप जवाब जानते हैं? सोचिए.सोचिए. हम आपको एक हिंट भी दे देते हैं. ये जीव जमीन पर भी नहीं रहता. नहीं सोच पाए तो हम जवाब दे देते हैं. इस जीव का नाम है ऑक्टोपस. चौंक गए ना. लेकिन यह सच है. एक साइंटिस्ट के मुताबिक, जब इंसान इस धरती पर मौजूद नहीं रहेंगे तो 8 पैरों वाला ये जीव धरती को टेकओवर कर लेगा.
तेजी से बदल रहा क्लाइमेट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में जंग छिड़ रही हैं और क्लाइमेट तेजी से बदल रहा है. इंसान खुद को तबाह करने की कगार पर खड़े हैं. एक जूलॉजिस्ट और बायोलॉजिस्ट ने कहा कि ऐसी स्थिति में ऑक्टोपस विकसित होंगे और अगली सभ्यता बनाएंगे क्योंकि उनमें इसके लिए शारीरिक और मानसिक गुण मौजूद हैं.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टिम कूलसन ने कहा कि समुद्री जीव दुनिया भर में अपना उपनिवेश स्थापित करेंगे और खुद के बनाए गए जटिल औजारों का इस्तेमाल करके अटलांटिस जैसी एक पानी के नीचे कॉलोनी बनाएंगे.
कॉल्सन ने द यूरोपियन मैगजीन को बताया कि ऑक्टोपस बहुत दिमागदार होते हैं और उनमें एक दूसरे से बातचीत करने की काबिलियत, जिज्ञासा और क्षमता होती है, ताकि अगर धरती से इंसान खत्म हो जाएं तो वे ऐसा कर सकें. उनकी खास योग्यताएं उन्हें एक दिन दुनिया पर कब्जा करने के लिए 'ध्रुवीय स्थिति' में रखती हैं.
उन्होंने कहा, 'ऑक्टोपस बहुत समझदार होते हैं, वे चीजों को आसानी से अपना लेते हैं और ये धरती के लिए साधन-सम्पन्न जीव हैं.' ये जीव समस्याओं को आसानी से सुलझा लेते हैं, चीजों से छेड़छाड़ कर लेते हैं और
खुद को आश्चर्यजनक सटीकता के साथ छिपा सकते हैं. इसका मतलब है सही वातावरण परिस्थितियों में जब इंसान धरती से गायब हो जाएंगे तो वे एक सभ्यता में खुद को विकसित कर सकते हैं. उनका सिद्धांत इस विश्वास को खारिज करता है कि प्राइमेट दुनिया पर राज करने वाली अगली प्रजाति होगी, क्योंकि कॉल्सन का कहना है कि वे भी मनुष्यों के समान ही कारणों से विलुप्त हो जाएंगे.
औजारों का निर्माण कर सकते हैं ऑक्टोपस
उनका दावा है कि हालांकि, ऑक्टोपस खुद को जमीन पर रहने वाले जानवरों में कभी भी तब्दील कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कुछ समय पानी के बाहर भी बिताया है और यह चीज उनको शिकार के नए तरीके विकसित करने में मदद कर सकती है.
उनका मानना है कि ऑक्टोपस अभी भी जमीन पर शिकार करने का एक सिस्टम डेवलप कर सकते हैं, जिस तरह से इंसनों ने समुद्र में शिकार के तरीके विकसित किए हैं. पानी में रहने वाले जानवर पानी के बाहर 30 मिनट बिता सकते हैं और उनको जमीन पर शिकार करने में एक्सपर्ट बनने में लाखों साल लगेंगे.