NASA Perseverance Rover Images: मंगल ग्रह पर मौजूद नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने वहां अजीबोगरीब सफेद कंकड़ देखे हैं. ये कंकड़ जेजीरो क्रेटर के रिम की खड़ी ढलानों पर मिले हैं.
Trending Photos
Science News in Hindi: मंगल की पथरीली जमीन पर चलते हुए NASA के पर्सीवरेंस रोवर को एक अजीब नजारा दिखा. उसके सामने कई सारे चमकदार सफेद कंकड़ पड़े हुए थे. ये छोटी-छोटी चट्टानें लाल ग्रह के जेजीरो क्रेटर के रिम में मिली हैं. रोवर ने कंकड़ों का फोटो NASA को भेजा जिसे देखकर वैज्ञानिक रोमांचित हो गए. पर्सीवरेंस रोवर अभी इस क्रेटर की तीखी ढलानों पर चढ़ रहा है.
पर्सीवरेंस रोवर ने ये कंकड़ 'मिस्ट पार्क' नामक टीले के तल पर देखे. उसने यह खोज चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के दो महीने बाद की है. NASA वैज्ञानिकों ने की टीम ने चट्टानों का जायजा लेने के लिए रोवर के रिमोट सेंसिंग उपकरणों को सक्रिय कर दिया है.
मंगल पर सफेद पत्थर, क्यों वैज्ञानिक हुए हैरान?
पृथ्वी पर ऐसे सफेद पत्थर आम बात हैं. ऐसी चट्टानें धरती पर कई जगह पाई जाती हैं, लेकिन मंगल पर सफेद चट्टानों का मिलना हैरान करता है. यह हैरानी लाल ग्रह की बेसाल्टिक परत की वजह से है, जो आमतौर पर गहरे रंग की होती है. इन चट्टानों से हमें मंगल के भूवैज्ञानिक इतिहास के बारे में जानकारी मिल सकती है.
यह भी देखें: मंगल की चट्टान से मिला जीवन का सबूत! लाल ग्रह पर NASA के रोवर की ऐतिहासिक खोज
फिलहाल, पर्सीवरेंस पर लगा Mastcam-Z इन चट्टानों की मल्टी स्पेक्ट्रल इमेजिंग कर रहा है. वहीं, SuperCam लेजर के जरिए पत्थरों की भीतरी संरचना समझने में लगा हुआ है. चूंकि ये पत्थर बेहद छोटे और बिखरे हुए हैं, इसलिए रोवर की रोबोटिक आर्म पर लगे इंस्ट्रुमेंट्स करीब जाकर उनकी निगरानी नहीं कर पा रहे.