China Dinosaur Footprints Found: कभी इस धरती पर राज करने वाले डायनासोर के बारे में पता लगाने के लिए वैज्ञानिक रोज नए खोज करते रहते हैं. इसी कड़ी में साइंटिस्टों को चीन में डायनासोर के 4,300 से अधिक पैरों के निशान मिले हैं. कहा जा रहा है कि ये निशान 150 मिलियन साल (करीब 15 करोड़ वर्ष) पुराने हैं. अब साइंटिस्ट इन पैरों के निशान के जांच में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेबेई में मिले निशान


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी शोधकर्ताओं ने उत्तरी चीनी प्रांत हेबेई के झांगजियाकौ में 4,300 से अधिक डायनासोर के पैरों के निशान खोजे हैं. इस खोज को पैलियोथोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक खोज माना गया है. 


जुरासिक या क्रेटेशियस युग के हैं निशान


रिपोर्ट में साइंटिस्टों ने कहा है कि 9,000 वर्ग मीटर के आकार के निशान जुरासिक और क्रेटेशियस युग के बीच या लगभग 150 मिलियन वर्ष पहले के हैं. अप्रैल 2020 में सबसे पहले इन पंजे के निशानों को खोजा गया था, धीरे-धीरे कर इतने सारे निशान को ढूंढा गया. 


लंबाई, वजन का लगेगा पता


चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, डायनासोर के पैरों के निशान के आधार पर उनकी लंबाई और वजन के बारे में पता लगाया जा सकता है. चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंसेज के डायनासोर विशेषज्ञ जिंग लिडा ने चाइना डेली को बताया कि पैरों के निशान न केवल डायनासोर के रहन-सहन और व्यवहार को दर्शाते हैं, बल्कि उस समय के डायनासोर और उनके रहने के वातावरण के बीच की बातचीत को भी दर्शाते हैं.


अभी प्रजाति का नहीं चल सका है पता


खोजे गए निशानों में डायनासोर की चार अलग-अलग प्रजातियों का पता चला है. हालांकि, अभी इनको अभी कोई नाम नहीं दिया गया है. विशेषज्ञ अनुमान है कि ये निशान डायनासोर की ऐसी प्रजाति के हो सकते हैं, जिसे अभी तक पहचाना नहीं गया है. जांच के बाद ही पता चल सकता है कि ये डायनासोर शाकाहारी हैं या मांसाहारी. अभी तक के शोध के अनुसार, मांसाहारी साइज में छोटे होते थे. उनकी लंबाई केवल चार से पांच मीटर की होती थी. जबकि, शाकाहारी लगभग 15 मीटर की लंबाई तक बढ़ सकते थे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV