बीजिंग: चीन अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत इस वर्ष ‘रिकॉर्ड’ 30 अंतरिक्ष मिशन रवाना करने की योजना बना रहा है। चीन के अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने आज कहा कि लांग मार्च-5 और लांग मार्च-7 रॉकेट से ये प्रक्षेपण किए जाएंगे। लांग मार्च-5 चीन का सबसे बड़ा उपग्रहवाही रॉकेट है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन की सरकारी संवाद सेवा ने बताया कि दक्षिण चीन के हेनान प्रांत में नवम्बर में प्रक्षेपण वाहन के सफल परीक्षण से अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ होगा। चीन ने हाल में अपने अंतरिक्ष मिशन पर आधिकारिक श्वेत पत्र जारी किया था जिसमें बताया था कि 2018 में चंद्रमा के सुदूर क्षेत्र में एक अंतरिक्ष मिशन उतरेगा जो दुनिया में अपनी तरह का पहला अभियान है और उसी वर्ष मंगल पर भी मिशन भेजा जाएगा। लांग मार्च-5 कार्यक्रम के महानिदेशक वांग यू ने कहा कि चीन के नई पीढ़ी के कैरियर रॉकेट के लिए 2017 एक महत्वपूर्ण वर्ष है।