Science News in Hindi: फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) ब्रह्मांड में होने वाली रहस्यमयी रेडियो तरंगों के तेज और बेहद संक्षिप्त विस्फोट हैं, जो महज कुछ मिलीसेकंड तक चलते हैं. 2007 में पहली बार FRBs का पता लगा. इन बर्स्ट्स की उत्पत्ति कहां और कैसे होती है, यह वैज्ञानिकों के लिए लंबे समय से एक पहेली था. एक नई खोज में, वैज्ञानिकों ने एक फास्ट रेडियो बर्स्ट, FRB 20221022A के सोर्स का पता लगाया है. यह रिसर्च 01 जनवरी 2025 को Nature जर्नल में छपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैग्नेटार्स से आया था 2022 का फास्ट रेडियो बर्स्ट!


पिछले कुछ सालों की रिसर्च से संकेत मिले थे हैं कि मैग्नेटार्स (बेहद शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्रों वाले न्यूट्रॉन तारे) इन बर्स्ट्स के संभावित स्रोत हो सकते हैं. 2020 में, हमारी आकाशगंगा, मिल्की वे, में स्थित एक मैग्नेटार से एक शक्तिशाली रेडियो तरंगों का विस्फोट देखा गया, जिसने इस धारणा को बल दिया कि मैग्नेटार्स FRB के स्रोत हो सकते हैं.


मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के रिसर्चर्स की नई खोज के अनुसार, FRB 20221022A करीब 200 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर स्थित एक मैग्नेटार के मैग्नेटोस्फीयर से आया था. यह पहली बार है जब किसी FRB की उत्पत्ति सीधे मैग्नेटार के मैग्नेटोस्फीयर से जुड़ी पाई गई है.


यह भी पढ़ें: सूरज भी शरमा जाए अंतरिक्ष में रोज होते हैं हजारों ऐसे धमाके, पर ब्रह्मांड में इतनी ऊर्जा आती कहां से है?


'सिंटिलेशन' ने खोल दिया इस FRB का राज


FRB 20221022A की स्टडी करते हुए, वैज्ञानिकों ने इसके प्रकाश में 'सिंटिलेशन' नामक गुण का एनालिसिस किया. सिंटिलेशन वह प्रक्रिया है जिसके कारण तारों की चमक हमें टिमटिमाती हुई लगती है, जो प्रकाश के गैस और प्लाज्मा से गुजरने पर पैदा होती है. इस एनालिसिस से यह तय हुआ यह FRB एक मैग्नेटार के अत्यंत शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र से उत्पन्न हुआ है.


इस खोज से यह पुष्टि होती है कि मैग्नेटार्स के मैग्नेटोस्फीयर में होने वाली प्रक्रियाएं फास्ट रेडियो बर्स्ट्स के उत्पादन में सक्षम हैं. यह समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि FRB ब्रह्मांड में अत्यधिक ऊर्जा वाले घटनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो हमें ब्रह्मांड की संरचना और विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड में रहस्यमय सिग्नल कहां से आ रहे? नई खोज ने उड़ाए वैज्ञानिकों के होश


हालांकि, यह भी ध्यान रखना होगा कि सभी FRB मैग्नेटार्स से पैदा नहीं होते. कुछ FRB की उत्पत्ति अन्य प्रकार के खगोलीय पिंडों से भी जुड़ी हो सकती है. इसलिए, FRBs के विभिन्न स्रोतों और उनके उत्पादन से जुड़े तंत्रों को समझने के लिए और रिसर्च की जरूरत है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!