नई दिल्ली:  रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि नए साल में 10 अंतरिक्ष यात्रियों ने मिलकर नया साल मनाया. इनमें से 7 लोग अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस)  के और तीन चीनी स्टेशन तियांगोंग के थे. अंतरिक्ष में पहली बार ऐसा हुआ कि इतने सारे लोग एक साथ जमा हुए. 


21 वर्षों में 83 लोगों ने ISS पर मनाया नया साल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, रोस्कोस्मोस ने बताया कि पिछले 21 वर्षों में 83 लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नए साल की पूर्व शाम बिताई है जिसमें कई अंतरिक्ष यात्रियों ने कई बार ऐसा किया. एक रूसी अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव ने स्पेस स्टेशन पर चार बार नया साल बिताया. 2012, 2015, 2018 और 2022 में उन्होंने नए साल का आगाज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहकर किया.  


इन अंतरिक्ष यात्रियों ने मिलकर मनाया नया साल 


अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव और प्योत्र डबरोव नासा के अंतरिक्ष यात्री हैं. थॉमस मार्शबर्न, राजा चारी, कायला बैरोन और ईएसए अंतरिक्ष यात्री माथियास मौरर के साथ काम करते हैं. जबकि तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर हाई झिगांग, वांग यापिंग और ये गुआंगफू काम कर रहे हैं. 


अंतरिक्ष में आराम का समय बिताना कठिन 


अंतरिक्ष कार्यक्रम के शुरुआती वर्षों में अंतरिक्ष में आराम का समय बिताना कठिन था. ऐसे में इस तरह मिलकर नया साल मनाना एक यादगार अनुभव रहा. 


1977-1978 में अंतरिक्ष स्टेशन में पहली बार मना था नया साल 


यूरी रोमनेंको और जॉर्जी ग्रीको 1977-1978 में स्पेस में नए साल का जश्न मनाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे. जैसे-जैसे अंतरिक्ष यात्रा लंबी होती गई, अंतरिक्ष में इस तरह आराम के क्षण बढ़ते गए. 1986 में सोवियत मीर अंतरिक्ष स्टेशन के शुभारंभ के साथ नए साल की पूर्व संध्या एक नियमित घटना बन गई है. 


LIVE TV