नई दिल्ली: जंगल का नाम सुनते ही आप हरे-भरे पेड़-पौधों और प्रकृति के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. अमेरिका में एक ऐसा 'भुतहा जंगल' लगातार फैल रहा है, जिसमें ऐसे पेड़ हैं, जिनके तने सूखे और ग्रे कलर के हैं. इन पेड़ों पर शाखाएं और पत्तियां नहीं हैं. ये निर्जीव दिखते हैं. ऐसे में ये भुतहा जंगल दुनियाभर के पर्यावरणविदों (Environmentalists) के लिए चिंता का विषय बन गया है. ये भुतहा जंगल बहुत ही डरावना है. इसमें सैकड़ों पेड़ मुर्दा हैं. ये निर्जीव हैं लेकिन फिर भी ये जंगल फैलता जा रहा है.


अमेरिका का भुतहा जंगल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भुतहा जंगल (Ghost Forest) अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) के समुद्री तट पर तेजी से फैल रहा है. भुतहा जंगल इतना बड़ा है कि यह अब स्पेस से भी साफ-साफ दिखाई पड़ता है.



ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने कर दिखाया चमत्कार! अब खून के लिए नहीं करनी होगी मशक्कत, जानिए कैसे


क्या है इस जंगल की वजह


पर्यावरणविद (Environmentalists) इसका कारण क्लाइमेट चेंज (Climate Change) बता रहे हैं. भुतहा जंगल में बड़ी संख्या में निर्जीव, सूखे, बिना पत्तों और शाखाओं के ग्रे कलर के तने वाले पेड़ हैं. जान लें कि नॉर्थ कैरोलिना में भुतहा जंगल ने एलिगेटर रिवर नेशनल वाइल्डलाइफ (Alligator River National Wildlife) के 11 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किया हुआ है. पिछले 3 दशकों में ये कब्जा लगातार बढ़ा है.


VIDEO-


क्‍या है कारण


नॉर्थ कैरोलिना की ड्यूक यूनिवर्सिटी (Duke University) की बायोलॉजिस्ट (Biologist) और भुतहा जंगल पर स्टडी की चीफ रिसर्चर एमिली उरी ने बताया कि भुतहा जंगल समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण फैल रहा है. भारी मात्रा में समुद्र का नमकीन पानी एलिगेटर रिवर नेशनल वाइल्डलाइफ (Alligator River National Wildlife) के पेड़ों तक जा रहा है. इसके कारण जमीन के अंदर मौजूद बीज और जड़ों को जरूरत से ज्यादा नमक मिल रहा है. इसलिए पेड़ सूखे और निर्जीव हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- चीन के Wuhan लैब में कोरोना से भी अधिक खतरनाक वायरस मौजूद, चावल-कपास से खुला राज


वाइल्डलाइफ की 21 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा 


एमिली उरी ने साल 1985 से 2019 तक की नासा लैंडसेट सैटेलाइट (NASA Landsat Satellite) की फोटो देखीं. ये फोटो एलिगेटर रिवर नेशनल वाइल्डलाइफ की थीं. इनमें 'भुतहा जंगल' (Ghost Forest) साफ-साफ दिखाई दे रहा है. भुतहा जंगल वाइल्डलाइफ की 21 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा कर चुका है. पिछले कुछ सालों में ही समुद्री लहरों की वजह से करीब 1 किलोमीटर का जंगल भुतहा हो गया है.


समुद्र में गटर का पानी भी वजह


स्टडी के अनुसार, समुद्र का जलस्तर बढ़ने के अलावा समुद्र में गटर का पानी फेंका जाना भी इसकी एक वजह है. इसके अलावा साल 2011 में आए 'हरिकेन इरीन' ने भी यहां काफी तबाही मचाई थी.


विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV