Airplane-Sized asteroids: नासा ने अलर्ट जारी किया है कि 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पांच एस्टेरॉइड धरती के पास से निकलेंगे. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी इन नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स को एक्टिवली ट्रैक करती है. हालांकि नासा ने आश्वासन दिया है कि इन फ्लाईबी एस्टेरॉइड्स से धरती को कोई खतरा नहीं है, लेकिन ये एस्ट्रोनॉमर्स और साइंटिस्ट्स के लिए इनको ऑब्जर्व करने के लिए काफी करीब होंगे. एस्टेरॉइड्स कुछ 4.6 बिलियन साल पहले पृथ्वी के निर्माण से बचे हुए चटानी, बर्फीले या मलबे हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं यह एस्टेरॉइड्स और अगर धरती में गिरते हैं तो क्या नुकसान हो सकता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Asteroid 2020 RL


2020 RL एक 110 फुट का नियर-अर्थ एस्टेरॉइड था. जो 27 अगस्त को धरती के पास से निकला. इससे धरती को कोई नुकसान नहीं हुआ. 


Asteroid 2021 RA10


2021 RA10 नाम का एस्टेरॉइड 28 अगस्त को धरती के सबसे करीब आया था। ये 92 फुट का एस्टेरॉइड है, जो लगभग एक एयरप्लेन के जितना बड़ा है.


Asteroid 2012 SX49


एक 64 फुट के डायमीटर वाला एस्टेरॉइड, जो एक घर के जितना बड़ा है, धरती की तरफ आ रहा था. इससे कोई खतरा नहीं हुआ.ट


Asteroid 2016 RJ20 


2016 RJ20 भी एक एयरप्लेन जितना बड़ा एस्टेरॉइड है, जो 64 फुट का है. ये 30 अगस्त को धरती के सबसे करीब होगा.


Asteroid 2021 JT


पांच एस्टेरॉइड्स में से 2021 JT सबसे छोटा एस्टेरॉइड है जो धरती के पास आ रहा है. ये सिर्फ 38 फुट का है और ये 1 सितंबर, 2024 को लगभग 63.6 लाख किमी की दूरी से धरती के पास से निकलेगा.


धरती से टकराया तो क्या होगा


बड़ा कोई एस्टेरॉइड धरती से टकरा गया, तो इसका असर बहुत खतरनाक हो सकता है, खासकर अगर ये किसी आबादी वाले इलाके में गिरा. इस साइज़ का एस्टेरॉइड बहुत ज्यादा नुकसान कर सकता है, कई न्यूक्लियर बॉम्ब्स के बराबर. लेकिन ये खास एस्टेरॉइड्स धरती से सुरक्षित रूप से निकल जाएंगे, इनसे कोई खतरा नहीं है.