वॉशिंगटन: अमेरिका (US) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) ने मार्स (Mars) पर तीसरी उड़ान भरने में कामयाबी हासिल की. बता दें कि पिछली 2 उड़ानों की तुलना में Ingenuity की तीसरी उड़ान ज्यादा तेज और दूर तक थी. 


तीसरी उड़ान में तेजी से उड़ा इनजेन्युटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रविवार को Ingenuity हेलिकॉप्टर तीसरी उड़ान के दौरान 6.6 फीट प्रति सेकेंड की स्पीड तक पहुंच गया. शुरुआती 2 उड़ानों की तुलना में Ingenuity की तीसरी उड़ान के दौरान वैज्ञानिकों को कम परेशानी का सामना करना पड़ा. जान लें कि पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance rover) की मदद से इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर को मार्स पर भेजा गया है. इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) तीसरी उड़ान के दौरान 64 फीट तक उड़ा.


ये भी पढ़ें- 25 हजार साल पहले से लोगों की जान ले रहा Corona, स्टडी में किया गया एकदम नया दावा


प्लान के मुताबिक रही तीसरी उड़ान


इनजेन्युटी प्रोजेक्ट की एग्जीक्यूटिव लवरी ने बताया कि जैसा हमने प्लान किया था, तीसरी उड़ान बिल्कुल वैसी ही रही. पर्सीवरेंस रोवर ने 1.8 किलोग्राम वजन के इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर को मार्स तक पहुंचाया है. रोवर ने इनजेन्युटी की तीसरी उड़ान का 80 सेकेंड का वीडियो बनाया.


ऑटोनॉमस नेविगेशन सिस्टम टेस्ट


जान लें कि इनजेन्युटी की तीसरी उड़ान ऑटोनॉमस नेविगेशन सिस्टम (Autonomous Navigation System) का टेस्ट था. NASA ने कहा कि अगर इनजेन्युटी ज्यादा स्पीड से उड़ता है तो उसका फ्लाइट एल्गोरिदम (Flight Algorithm) मार्स की सतह की बारीकियों को ट्रैक नहीं कर पाएगा.


ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में हुआ भयानक विस्फोट, टेलीस्कोप से खींची गईं दुर्लभ फोटो


मार्स पर जीवन की खोज


नासा के बयान के मुताबिक, अब इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर की चौथी फ्लाइट के टेस्ट की तैयारी चल रही है. हर उड़ान के साथ इनजेन्युटी हेलिकॉप्टर की सीमाओं की जांच की जा रही है. एक महीने में इनजेन्युटी का टेस्ट पूरा हो जाएगा. फिर पर्सीवरेंस रोवर जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) के पास मार्स पर मौजूद रहे प्राचीन जीवन की खोज शुरू करेगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि मार्स पर सूक्ष्मजीव (Microorganisms) मौजूद हो सकते हैं.


LIVE TV