Solar Storm Mystery: सूरज के अनसुलझे रहस्य को समझने की कोशिश जा रही है. इसरो का आदित्य एल 1 मिशन अपनी यात्रा पर है तो नासा का सोलर मिशन पार्कर सोलर प्रोब सूरज का चक्कर लगा रहा है. सूरज पर तूफान के बारे में तो हम सबने सुना है लेकिन क्या आपने सोलर तूफान देखा है. जवाब ना में होगा. लेकिन हाल ही में पार्कर सोलर प्रोब सूरज के तूफान में फंस गया, प्रोब के कैमरे के सामने से सौर तूफान गुजरा. उससे निकलने वाली भयानक आवाज को आप सुनकर डर जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्कर सोलर प्रोब ने बवंडर को किया कैद


नासा का कहना है कि इतनी नजदीक से सोलर तूफान को कैद करने की यह पहली घटना है. कोरोनल मास इजेक्शन, सुपर हॉट प्लाज्मा में भयानक विस्फोट के बाद निकलता है. अगर यह किसी तरह धरती तक पहुंच जाए तो रेडियो ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो जाएगी. सैटेलाइट्स तबाह हो जाएंगे. बिजली के ग्रिड बर्बाद हो जाएंगे.



तूफान की चाल एक सेकेंड में 1 हजार किमी


नासा का कहना है कि अब तक के सबसे ताकतवर सौर तूफान से पार्कर सोलर प्रोब का सामना हुआ था. 14 सेकेंड के उस वीडियो को प्रोब के कैमरे ने कैद किया. जिस समय सौर तूफान से सामना हुआ उस वक्त प्रोब दाहिनी दिशा की तरफ जा रहा था. खास बात यह है कि सोलर प्रोब उस तूफान का सामना करने में कामयाब रहा. वैज्ञानिकों का कहना है कि सौर तूफान में निकलने वाले प्लाज्मा टनों में होता है और उसकी गति 96 से लेकर 1 हजार किमी प्रति सेकेंड की होती है