वॉरसा : पोलैंड की वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है, जो पौधों की पंक्तियों के बीच स्वतंत्र रूप से चल-फिर सकता है, फूलों को ढूंढ़ सकता है और उन दोनों में निषेचन कर सकता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोलिश प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नवीन उपकरण का नाम बी-ड्रॉइड है। इसे मानव द्वारा रिमोट से संचालित नहीं किया जाता, बल्कि यह खुद काम करता है। अपने उन्नत सॉफ्टवेयर की वजह से यह उपकरण बिना किसी नुकसान के फूलों को एक स्थान पर स्थानीयकरण कर निषेचन कर सकता है।


रिपोर्ट ने परियोजना प्रबंधक रफाल डालेवस्की के हवाले से बताया, इस रोबोट का स्ट्रॉबेरीज और लहसुन पर परीक्षण किया जा चुका है।