Photos: 40 हजार साल पुराने Rhino का मिला अवशेष, वैज्ञानिकों ने किए कई हैरान कर देने वाले खुलासे
दुनिया में सदियों पुराने जीवों के अवशेष मिलते रहते हैं. इस बार साइबेरिया (Siberia) में एक गैंडे (Rhino) का अवशेष वैज्ञानिकों के हाथ लगा है. लंबे बालों वाले इस गैंडे का अवशेष इतना पुराना है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे. जी हां, तस्वीर में दिख रहे गैंडे का अवशेष 40 हजार साल पुराना है. यह अवशेष पिछले 40 हजार साल से साइबेरिया की बर्फ में दबा हुआ था लेकिन बर्फ (Snow) के पिघलने से साथ ही इसका अवशेष बाहर निकल आया.
गैंडे का अवशेष देख वैज्ञानिक भी हैरान
साइबेरिया (Siberia) में याकुतिया (Yakutia) नामक जगह है. यहां बर्फ (Snow) पिघलने के बाद एक जानवर का शरीर बाहर निकला आया. उसको देखकर यहां के स्थानीय लोग हैरान और परेशान हो गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वैज्ञानिकों को दी. स्थानीय लोगों के बुलाने पर वैज्ञानिक यहां पहुंचे और कीचड़ में दबे गैंडे (Rhino) को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि इतने हजारों साल बाद भी गैंडे के शरीर के कुछ हिस्से सुरक्षित हैं.
फोटो साभार- द साइबेरियन टाइम्स
यह भी पढ़ें- Sextuple Star System: Galaxy में मिला दुर्लभ चक्कर, एक-दूसरे पर ग्रहण लगाते घूम रहे हैं 6 सितारे
40 हजार साल पुराना है गैंडे का अवशेष
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस गैंडे (Rhino) का अवशेष लगभग 40 हजार साल पुराना है. डेलीमेल (Dailymail) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंडे पर माउंटेन लायन (Mountain Lion) ने हमला किया होगा, जिससे बचने के लिए यह गैंडा (Rhino) कीचड़ में फंस गया होगा और फिर नदी में बहते हुए यहां तक आ गया होगा. माउंटेन लायन की प्रजाति अब इस दुनिया से खत्म हो चुकी है.
फोटो साभार- द साइबेरियन टाइम्स
8 फीट लंबा और साढ़े तीन फीट ऊंचा है यह गैंडा
इस लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की प्रजाति यूरोप, साइबेरिया, चीन और दक्षिण कोरिया में पाई जाती थी. इन सभी देशों में भी इस जैसे गैंडे के अवशेष मिल चुके हैं. साइबेरिया (Siberia) में मिले गैंडे की लंबाई 8 फीट और ऊंचाई साढ़े चार फीट है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जब यह गैंडा (Woolly Rhino) मरा होगा, तब इसकी उम्र तीन से चार साल रही होगी.
फोटो साभार- द साइबेरियन टाइम्स
गैंडे का लिंग और मौत का कारण जानने में जुटे वैज्ञानिक
इस गैंडे (Rhino) के शरीर के अधिकतर हिस्से सुरक्षित हैं. अब वैज्ञानिक (Scientist) इसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं. साथ ही गैंडे के लिंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. डॉ. अल्बर्ट प्रोतोपोव ने कहा कि यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि इस गैंडे की मौत नदी में डूबने की वजह से ही हुई होगी.
फोटो साभार- द साइबेरियन टाइम्स