मौत के मुंह में समा रही है Galaxy, वैज्ञानिकों ने किए हैरान करने वाले खुलासे

आकाशगंगा (Galaxy) एक निश्चित समय के बाद मर (Galaxy Death) जाती हैं, लेकिन इनकी मौत को कभी देखा नहीं गया है. वैज्ञानिकों (Scientist) ने अब एक ऐसी आकाशगंगा का पता लगाया है, जो धीरे-धीरे मौत के मुंह में जा रही है.

1/4

9 अरब प्रकाशवर्ष की दूर पर है यह आकाशगंगा

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से लगभग 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा (Galaxy) खोज निकाली है. यह आकाशगंगा धीरे-धीरे मर रही है. इस आकाशगंगा में नए तारे बनाने वाली गैस (Gas) और ईंधन (Fuel) धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वैज्ञानिकों ने इस मरती हुई आकाशगंगा का पहचान कोड ID2299 (Galaxy Called ID2299) रखा है.

यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों को मिला 'Super Earth' ग्रह, धरती की तरह जीवन की है संभावना!

2/4

धीरे-धीरे मर रही है आकाशगंगा

वैज्ञानिकों के अनुसार, जब कोई आकाशगंगा (Galaxy) नए तारे नहीं बना पाती और उसकी गैस (Gas) और ईंधन (Fuel) खत्म होने लगते हैं तो आकाशगंगा मर (Galaxy Death) जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में आकाशगंगा हर साल 10 हजार सूर्य बनाने के बराबर सामग्री को ठंडी गैस के रूप में बाहर निकाल रही है. माना जा रहा है कि वर्तमान में इस आकाशगंगा का ठंडी गैस का 46 फीसदी भाग खत्म हो चुका है.

3/4

कुछ लाख साल बाद मर जाएगी आकाशगंगा

हालांकि, वर्तमान में भी इस आकाशगंगा (Galaxy) में नए तारे (New Star) बन रहे हैं, लेकिन अब नए तारे बनने की संख्या में कमी आई है. नए तारे बनने की वजह से जल्द ही आकाशगंगा का ईंधन खत्म हो सकता है. ऐसे में आकाशगंगा ठंडी गैसों का प्रयोग करेगी. उसके बाद आकाशगंगा की कुछ लाख साल बाद मौत (Galaxy Death) हो जाएगी.

4/4

इस आकाशगंगा के बारे में विज्ञानिकों की राय

ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी (Durham University) और फ्रांस के सेश्ले न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर के प्रमुख शोधकर्ता एनाग्राजिया पुगलिसी (Annagrazia Puglisi) के मुताबिक, हमने पहली बार अंतरिक्ष में किसी आकाशगंगा को धीरे-धीरे मरते हुए देखा है. हम इस आकाशगंगा पर और ज्यादा स्टडी कर रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link