Israel में 7 हजार साल पुरानी मुहर बरामद, जानिए क्या बोले Archaeological expert
यरुशलम: इजरायल (Israel) में करीब 7,000 साल पुरानी मिट्टी की छाप वाली मुहर यानी स्टैंप की खोज हुई है. बताया जा रहा है कि इस स्टैंप का इस्तेमाल उस दौर में प्रशासनिक और व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए किया जाता होगा. इसके ऊपर हस्ताक्षर करने की जगह भी दी गई है. इस खोज के नतीजे पिछले महीने एक जर्नल में प्रकाशित हुए थे. लेवेंट (Levant) क्षेत्र से पहले भी बेशुमार चीजें खुदाई में शोधकर्ताओं को मिल चुकी हैं. यहां की बेशिआन घाटी (Beit She`an Valley) घाटी में इस सील यानी स्टैंप समेत मिट्टी के कई बर्तनों के करीब 150 दुर्लभ टुकड़े भी बरामद हुए थे. (फोटो साभार: @vladimir niche/Hebrew Univeristy)
हजारों साल पुरानी खोज
इजरायल (Israel) में हुई इस खोज को अब तक की सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हजारों साल पहले भी यहां की सभ्यता और लोगों के तौर-तरीके आधुनिक थे. इजरायल की इस Beit She'an Valley में पुरानी सभ्यताओं से जुड़े कई और अवशेष मिलने की संभावना है. ये चीजें कई साल पहले मिली थीं, जिन्हें अब सार्वजनिक किया गया है.
(फोटो साभार: Hebrew Univeristy)
कई कामों में होता था इस्तेमाल
शोधकर्ताओं का कहना है कि करीब 7 हजार साल पुरानी इस स्टैंप का इस्तेमाल कई गतिविधियों के लिए होता होगा. जिसमें सामानों की डिलीवरी जैसे काम यानी व्यावसायिक गतिविधियां भी शामिल होंगी. यानी हमारे पूर्वज व्यापारिक गतिविधियों के लिए तार्किक युक्तियों का इस्तेमाल करते थे.
(फोटो साभार: @vladimir niche/Hebrew Univeristy)
महत्वपूर्ण शोध
रिसर्चर्स को खुदाई की साइट से मिट्टी के कई बर्तन भी बरामद हुए हैं. जिसमें से 150 टुकड़ों की अलग-अलग पहचान की कोशिश हो रही है.
(फोटो साभार: Hebrew Univeristy)
नतीजे सार्वजनिक
शोधकर्ताओं ने बताया कि मिट्टी के बर्तनों के अलावा एकदम सही हालत में मिली स्टैंप का इस्तेमाल सामान की डिलीवरी के मकसद से भी किया जाता होगा. वहीं उस दौर के जीवन और लोगों की दिनचर्या को समझने की कोशिशें जारी है.
(फोटो साभार: Hebrew Univeristy)
आज के दौर से समानता
अध्ययन के सह-लेखकों में से एक और देश की Hebrew University के प्रोफेसर योसेफ गारफिंकेल ने कहा, 'आज भी, इसी तरह की मुहर का इस्तेमाल सीलिंग की गतिविधियों में किया जाता है. मसलन प्रशासन या पुलिस द्वारा बरामद किसी सामान से छेड़छाड़ और चोरी को रोकने के मकसद से इस तरह की सीलिंग आज भी की जाती है. वहीं इस क्षेत्र पर देश की प्रमुख एजेंसियों की विशेष नजर रहती है.
(फोटो साभार: Hebrew Univeristy)