Science News in Hindi: प्लूटो और उसके सबसे बड़े चंद्रमा, चारोन के निर्माण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि इन दोनों का मिलन एक 'चुम्बन और कब्जा' (kiss and capture) प्रक्रिया के जरिए हुआ था. इस हाइपोथिसिस के अनुसार, लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले, प्लूटो और चारोन के बीच एक टक्कर हुई. इस टक्कर की वजह से वे अस्थायी रूप से एक साथ जुड़े और फिर अलग हो गए और अपनी वर्तमान कक्षाओं में एडजस्ट हो गए. यह स्टडी Nature Geoscience जर्नल में छपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लूटो और चारोन का 'किस एंड कैप्चर'


अब तक के अधिकांश सिद्धांतों के अनुसार, प्लूटो और चारोन का निर्माण एक विशाल टक्कर से हुआ था. ठीक वैसे ही जैसे पृथ्‍वी और उसके चंद्रमा का निर्माण समझा जाता है. इसमें प्लूटो के साथ एक बड़ा पिंड टकराया और उसके बाद चारोन का निर्माण हुआ. हालांकि, इस नई स्टडी के अनुसार, प्लूटो और चारोन की टक्कर के बाद वे एक साथ जुड़े रहे, एक 'कॉंटेक्ट बाइनरी' (contact binary) के रूप में, और फिर धीरे-धीरे अपनी वर्तमान कक्षाओं में स्थापित हो गए.


ब्रह्मांड का सबसे रहस्यमय चेहरा: डार्क एनर्जी कैमरा के एक फोटो में हजारों आकाशगंगाएं


स्टडी में कहा गया, 'इस किस एंड कैप्चर में किस बहुत छोटा है, पृथ्‍वी के समय में कहें तो, यह 10 से 15 घंटे तक चलता है, उसके बाद दोनों पिंड फिर से अलग हो जाते हैं. इसके बाद चारोन अपनी वर्तमान स्थिति की ओर धीरे-धीरे बाहर की ओर पलायन करना शुरू कर देता है.'


स्टडी से क्या-क्या पता चला


प्लूटो और चारोन दोनों ही बर्फ और चट्टान से बने हैं, और उनकी सतहें एक-दूसरे के प्रति हमेशा एक जैसी रहती हैं. यह दिखाता है कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं.


Explainer: डार्क मैटर की खोज से बस 10 सेकंड दूर हैं हम? नई रिसर्च से बड़ा खुलासा!


प्लूटो और चारोन की कक्षाएं एक-दूसरे के साथ लगभग समानांतर हैं. जो यह संकेत देती हैं कि ये दोनों एक साथ जुड़े हुए थे और फिर धीरे-धीरे अपनी वर्तमान कक्षाओं में स्थापित हो गए.


वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन के जरिए यह दिखाया कि प्लूटो और चारोन की टक्कर के बाद वे एक साथ जुड़े रहे और फिर कैसे धीरे-धीरे अपनी वर्तमान कक्षाओं में स्थापित हो गए.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!