Pits in Stonehenge: इंग्लैंड का स्टोनहेंज अपने आप में एक रहस्य है. करीब 5 हजार साल पुरानी संरचना सभी को चकित करती है कि कैसे पुराने समय में इंसानों ने बिना किसी आधुनिक मशीनरी के कई टन वजनी पत्थर के स्लैब बनाए. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि ऐसा ढांचा बनाने में सिर्फ एलियंस (aliens) ही सक्षम हैं.


इलाके का सबसे बड़ा सर्वे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब स्टोनहेंज से जुड़े एक और रहस्यमयी चीज का खुलासा हुआ है. यहां गड्ढों का एक जाल मिला है. स्टोनहेंज के आसपास के क्षेत्र की एक आर्कियोलॉजी (Archeology) 'बायोप्सी' के बाद गड्ढों का पता चला था. यह रिसर्च क्षेत्र का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है.


करीब 3 मीटर चौड़ा गड्ढा


इस सर्वे में सैकड़ों बड़े गड्ढों का खुलासा हुआ है. इनमें से प्रत्येक गड्ढा 2.4 मीटर (7.8 फीट) चौड़ा है. साइंटिस्टों का मानना ​​है कि इनमें से कम से कम कुछ गड्ढे मानव निर्मित हैं. ऐसे में यह खुलासा काफी अहम है.


नई तकनीक का लिया गया सहारा


स्टोनहेंज और एवेबरी वर्ल्ड हेरिटेज साइट के लिए काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट निक स्नशाल कहते हैं कि नई भूभौतिकीय सर्वेक्षण तकनीक (Geophysical Survey Techniques) और खुदाई के जरिए टीम ने स्टोनहेंज में अभी तक खोजी गई मानव गतिविधि के कुछ शुरुआती सबूतों का खुलासा किया है. बता दें कि स्नशाल को बर्मिंघम यूनिवर्सिटी द्वारा कोट किया गया था.


गड्ढों के इस्तेमाल का नहीं चल पाया पता


हालांकि, इन गड्ढों का सही उपयोग क्या था, इसका कोई स्पष्ट और निर्णायक सुराग नहीं मिल पाया है. साइंटिस्ट वैज्ञानिक अभी तक इन गड्ढों के उपयोगितावादी उद्देश्य का पता नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वे सोचते हैं कि गड्ढे स्टोनहेंज की "दीर्घकालिक औपचारिक संरचना" से जुड़े थे.


LIVE TV