कृत्रिम सूर्यग्रहण लगाएगा Proba-3 उपग्रह, ISRO करेगा लॉन्च; 10 पॉइंट में जानें क्या है पूरा मिशन
Advertisement
trendingNow12542959

कृत्रिम सूर्यग्रहण लगाएगा Proba-3 उपग्रह, ISRO करेगा लॉन्च; 10 पॉइंट में जानें क्या है पूरा मिशन

Proba-3 Mission: प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड आटोनॉमी) को दुनिया की पहली पहल बताया जा रहा है, जिसमें एक ‘डबल-सैटेलाइट’ शामिल है, जिसमें दो अंतरिक्ष यान सूर्य के बाहरी वायुमंडल के अध्ययन के लिए एक यान की तरह उड़ान भरेंगे.

कृत्रिम सूर्यग्रहण लगाएगा Proba-3 उपग्रह, ISRO करेगा लॉन्च; 10 पॉइंट में जानें क्या है पूरा मिशन

What is Proba-3 Mission: भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के कमर्शियल मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई. यह प्रक्षेपण आज (4 दिसंबर) शाम करीब 4 बजे होना है. प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड आटोनॉमी) को दुनिया की पहली पहल बताया जा रहा है जिसमें एक ‘डबल-सैटेलाइट’ शामिल है, जिसमें दो अंतरिक्ष यान सूर्य के बाहरी वायुमंडल के अध्ययन के लिए एक यान की तरह उड़ान भरेंगे. इसरो ने कहा कि 'प्रोबास' एक लातिन शब्द है, जिसका अर्थ है 'चलो प्रयास करें'. इसरो ने कहा कि मिशन का उद्देश्य सटीक संरचना उड़ान का प्रदर्शन करना है और दो अंतरिक्ष यान - 'कोरोनाग्राफ' और 'ऑकुल्टर' को एकसाथ प्रक्षेपित किया जाएगा. इसरो इस मिशन के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का उपयोग कर रहा है. पीएसएलपी की यह 61वीं उड़ान और पीएसएलवी-एक्सएल संस्करण की 26वीं उड़ान होगी.

  1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पीएसएलवी-सी59/एक्सएल के जरिए 4 दिसंबर को प्रोबा 3 सेटेलाइट को शाम 4:06 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्‍च करेगा. इस मिशन के तहत उपग्रह प्रक्षेपण यान उपग्रहों को अत्यधिक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा. प्रोबा 3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का एक "इन-ऑर्बिट डेमोस्ट्रेशन (आईओडी) मिशन" है.
  2. इस मिशन की जानकारी देते हुए इसरो के सेवानिवृत वैज्ञानिक आरसी कपूर ने बताया, 'प्रोबा 3 एक मिशन है, इसका उद्देश्य ऑन-बोर्ड ऑटोनॉमी पर आधारित अध्ययन करना है. यह परियोजना यूरोप में भी प्रचलित है, जिसे इसरो द्वारा पीएसएलवी एक्सेल रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
  3. प्रोबा 1 का पहला संस्करण 2001 में इसरो द्वारा लॉन्च किया गया था, जो पृथ्वी पर आधारित ऑब्जर्वेशन मिशन था. प्रोबा 2 सूर्य के अध्ययन के लिए छोड़ा गया था. वह भी इसरो ने छोड़ा था.
  4. अब, प्रोबा 3 को अंतरिक्ष में नई तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए इसरो को एक और अवसर मिला है. यह मिशन सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिए भी महत्वपूर्ण है.
  5. आरसी कपूर ने कहा, 'प्रोबा 3 में भेजे जाने वाले सैटेलाइट्स आपस में जुड़े हुए होंगे, जिन्हें अंतरिक्ष में अलग किया जाएगा. इसमें दो मुख्य हिस्से होंगे. एक हिस्सा प्रयोगात्मक होगा और दूसरा हिस्सा परिस्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा. प्रयोगात्मक हिस्से में एक कोरोना ग्राफ होगा, जो सूर्य के कोरोना की तस्वीरें लेगा. दूसरा हिस्सा एक आकल्टर डिस्क होगा, जो करीब 1.4 मीटर आकार का है और 150 मीटर की दूरी से कोरोना ग्राफ के लेंस पर 8 सेंटीमीटर की छवि बनाएगा.
  6. आरसी कपूर ने कहा, 'यह तकनीकी प्रयोग एक कृत्रिम पूर्ण सूर्य ग्रहण (Artificial Solar Eclipse) की स्थिति उत्पन्न करेगा, जिससे वैज्ञानिक सूर्य के बाहरी, अत्यधिक गर्म गैसीय वातावरण का अध्ययन कर सकेंगे. सामान्यतः, सूर्य ग्रहण की स्थिति में ही वैज्ञानिक इस वातावरण का अध्ययन कर पाते थे, जो केवल कुछ मिनटों के लिए होता था. इस दौरान, मौसम की अनिश्चितताओं जैसे बारिश का सामना करना पड़ता था, जो अक्सर अध्ययन में बाधा डालता था.'
  7. आरसी कपूर ने बताया, 'प्रोबा 3 के जरिए, हमें सूर्य ग्रहण जैसी स्थिति छह घंटे तक हर ऑर्बिट के दौरान मिलेगी, जो एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है. इसे एक प्रकार से चमत्कारिक तकनीकी प्रगति माना जा सकता है.'
  8. प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड आटोनॉमी) को दुनिया की पहली पहल बताया जा रहा है, जिसमें एक ‘डबल-सैटेलाइट’ शामिल है, जिसमें दो अंतरिक्ष यान सूर्य के बाहरी वायुमंडल के अध्ययन के लिए एक यान की तरह उड़ान भरेंगे.
  9. इसरो ने कहा कि 'प्रोबास' एक लातिन शब्द है, जिसका अर्थ है 'चलो प्रयास करें'. इसरो ने कहा कि मिशन का उद्देश्य सटीक संरचना उड़ान का प्रदर्शन करना है और दो अंतरिक्ष यान - 'कोरोनाग्राफ' और 'ऑकुल्टर' को एकसाथ प्रक्षेपित किया जाएगा.
  10. इसरो इस मिशन के लिए अपने समर्पित वर्कहॉर्स ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ (पीएसएलवी) का उपयोग कर रहा है. पीएसएलपी की यह 61वीं उड़ान और पीएसएलवी-एक्सएल संस्करण की 26वीं उड़ान होगी और इसे 4 दिसंबर को शाम 4.08 बजे इस स्पेसपोर्ट के पहले लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाना है. 44.5 मीटर लंबा रॉकेट लगभग 18 मिनट के सफर के बाद 550 किलोग्राम वजनी प्रोबा-3 उपग्रहों को वांछित कक्षा में स्थापित करेगा. (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस और भाषा)

TAGS

Trending news