Spacex Starship Destroyed​: दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क ने कई मौकों पर अंतरिक्ष को लेकर अपना इंटरेस्ट जाहिर किया है. लंबे समय से वे इस दिशा में काम भी कर रहे हैं और मंगल तक इंसानों को ले जाने का सपना देख रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स ने गुरुवार को अपनी स्टारशिप रॉकेट की सातवीं टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की लेकिन उनके तगड़ा झटका मिला है क्योंकि यह मिशन असफल रहा. टेक्सास के बोका चिका स्थित लॉन्च पैड से शाम 5:38 EST पर उड़ान भरने के बाद रॉकेट से आठ मिनट बाद संपर्क टूट गया. यह इस साल की पहली टेस्ट उड़ान थी लेकिन आखिर में स्टारशिप का नुकसान हो गया. 


रॉकेट नष्ट हो गया है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च के दौरान स्टारशिप ने सुपर हैवी बूस्टर से अलग होने के बाद उड़ान जारी रखी. हालांकि आठ मिनट बाद स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने रॉकेट के साथ संपर्क खो दिया. स्पेसएक्स कम्युनिकेशंस मैनेजर डैन हॉट ने लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा कि हमने स्टारशिप के साथ सभी संपर्क खो दिए हैं, जो ऊपरी चरण में समस्या होने का संकेत दे रहा है. फिर कुछ देर बाद पुष्टि की गई कि रॉकेट नष्ट हो गया है.



इससे पहले स्पेसएक्स ने लॉन्च के बाद पहली बार चॉपस्टिक्स नामक मेकेनिकल आर्म्स की मदद से सुपर हैवी बूस्टर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. बूस्टर को टेक्सास लॉन्च पैड पर पकड़ने का यह दूसरा प्रयास था, जिसमें इस बार कोई परेशानी नहीं हुई.


10 डमी सैटेलाइट्स को ले जाया गया


स्टारशिप के इस उड़ान में 10 डमी सैटेलाइट्स को ले जाया गया था जो रॉकेट के प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए लगाए गए थे. यह नया और अपग्रेडेड रॉकेट 400 फुट यानि कि 123 मीटर ऊंचा था और इसे मेक्सिको की खाड़ी के ऊपर उड़ते हुए लगभग पूरी दुनिया का चक्कर लगाना था. संपर्क टूटने से पहले यह उड़ान करीब 8.5 मिनट तक चली.


एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने रॉकेट के मलबे का वीडियो शेयर करते करते हुए अपने अंदाज में लिखा कि मनोरंजन की गारंटी है. यह स्टारशिप की सातवीं टेस्ट फ्लाइट थी और इसे भविष्य में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के लिए नासा ने रिजर्व किया है. मस्क का सपना है कि यह रॉकेट एक दिन इंसानों को मंगल ग्रह तक ले जाएगा.