गजब: 14 साल की लड़की, हाइट 7 फीट 5 इंच, बॉस्केटबॉल में मचाती हैं गदर
चीन (China) की 14 साल की फीमेल बास्केटबॉल (Basketball) प्लेयर झांग जियू (Zhang Ziyu) की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: चीन (China) की 14 साल की फीमेल बास्केटबॉल (Basketball) प्लेयर झांग जियू (Zhang Ziyu) की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी तुलना वहां के बास्केटबॉल लेजेंड याओ मिंग (Yao Ming) से हो रही है.
उम्र 14 साल, हाइट 7 फीट 5 इंच
झांग जियू (Zhang Ziyu) अपनी उम्र के मुकाबले कहीं ज्यादा ऊंची हो चुकी हैं. उनकी हाइट 2.26 मीटर (7 फीट 5 इंच) . वो पूर्व चीन के शानडोंग प्रांत की रहने वाली हैं. वायरल वीडियो में झांग चीन के नेशनल अंडर-15 महिला बास्केटबॉल लीग फाइनल में हिस्सा ले रही हैं. झांग अपनी साथी खिलाड़ियों से काफी ज्यादा ऊंची हैं.
अपनी टीम को दिलाई जीत
झांग जियू (Zhang Ziyu) चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो (Weibo) में ट्रेंड होने लगीं जब उन्होंने 42 प्वाइंट के साथ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया. झांग ने 25 रिबाउंड हासिल किए और 6 शॉट को ब्लॉक किया.
पैरेंट्स से मिली प्रेरणा
झांग जियू (Zhang Ziyu) के पैरेंट्स पेशेवर बास्केटबॉल प्लेयर्स रह चुके है. झांग अपने माता-पिता से ऊंची हैं. उनके पिता की हाइट 2.13 मीटर और मां की ऊंचाई 1.9 मीटर है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें मशहूर खिलाड़ी याओ मिंग (Yao Ming) से तुलना कर रहे हैं.
बचपन से ही बढ़ने लगी थी हाइट
झांग जियू (Zhang Ziyu) जब प्राइमरी स्कूल में थीं तब उनकी हाइट 1.6 मीटर थी. जब वो हाई स्कूल पहुंची तो वो 2.11 मीटर की हो चुकी थीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब वो 20 या 22 साल की होंगी, तब वो कितनी ऊंची हो जाएंगी.