Euro 2024 : 16 साल का लड़का फुटबॉल जगत का नया सुपरस्टार, `वंडर गोल` से महान पेले का रिकॉर्ड तोड़ा
लेमिन यामल, फुटबॉल जगत का नया सुपरस्टार. स्पेन के लिए खेलने वाले इस 16 साल के लड़के ने यूरो 2024 के सेमीफाइनल में के गोल से कई पेले समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
Lamine Yamal Wonder Goal Video : लेमिन यामल, फुटबॉल जगत का नया सुपरस्टार. स्पेन के लिए खेलने वाले इस 16 साल के लड़के ने यूरो 2024 के सेमीफाइनल में एक गोल से पेले समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. क्रोएशिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में खेलते हुए यामल 16 साल और 338 दिन की उम्र में यूरो में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. एक गोल उन्हें टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में गोल करने वाला खिलाड़ी बना देता, लेकिन यामल ने यह गोल खास पल के लिए बचाकर रखा था. वो पल था टूर्नामेंट का सेमीफाइनल.
सेमीफाइनल में किया 'वंडर गोल'
स्पेन और फ्रांस के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में लेमिन यामल के वो खास पल आया, जिसके उन्हें खुद भी इंतजार रहा होगा. फ्रांस ने रैंडल कोलो मुआनी के 8वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली थी, जो कप्तान किलियन एमबाप्पे के सटीक क्रॉस की मदद से आया था. यामल के जादुई गोल तक स्पेन बैकफ़ुट पर था, लेकिन यामल के शानदार गोल ने स्पेन के फैंस और खिलाड़ियों को खुशी का मौका दे दिया. इस शानदार गोल का वीडियो नीचे देख सकते हैं.
महान पेले का रिकॉर्ड तोड़ा
इस गोल के साथ यामल ने पेले द्वारा 1958 से बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यामल अब किसी बड़े इंटरनेशनल इवेंट में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. संयोग से यामल ने पिछले साल अंडर-17 यूरो के सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ कुछ इसी तरह का गोल किया था. लेमिन यामल ने 21वें मिनट में फ्रांस के खिलाफ स्पेन के लिए बराबरी का गोल किया. यामल ने सिर्फ 16 साल और 362 दिन की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ा. पिछला रिकॉर्ड स्विटजरलैंड के जोहान वॉनलाथेन के नाम था, जिन्होंने 2004 में 18 साल और 141 दिन की उम्र में फ्रांस के खिलाफ गोल किया था.